
IPL: जानिए राजस्थान रॉयल्स को किन मैचों में 1 या 2 रन से शिकस्त मिली
क्या है खबर?
बीते शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 36वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ 2 रन से हार मिली।
उस मैच में जीत के लिए मिले 181 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए RR की टीम 178/5 का स्कोर ही बना सकी।
इस बीच IPL के इतिहास में रनों के लिहाज से RR की सबसे करीबी हार के बारे में जानते हैं।
#1
RR बनाम SRH (2024)
IPL 2024 के 50वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने RR को सिर्फ 1 रन से हराया था।
ट्रेविस हेड और नितीश रेड्डी के अर्धशतकों की मदद से SRH ने पहले खेलते हुए 201/3 का स्कोर बनाया था। जवाब में RR से यशस्वी जायसवाल (67) और रियान पराग (77) ने अर्धशतक लगाए।
इनके अलावा टीम के अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया और SRH ने जीत दर्ज की। SRH से भुवनेश्वर कुमार (3/41) ने जीत में अहम योगदान दिया था।
#2
RR बनाम DC (2012)
IPL 2012 के 39वें मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) ने RR को सिर्फ 1 रन से हराया था।
वीरेंद्र सहवाग के 39 गेंदों पर 63 रनों की शानदार पारी की बदौलत DC ने 20 ओवर में 152/6 का स्कोर बनाया। वहीं, रहाणे की 84* रनों की शानदार पारी के बावजूद RR को हार मिली थी।
उस मैच में आखिरी ओवर में उमेश यादव ने RR के बल्लेबाजों को 12 रन नहीं बनाने दिए थे।
#3
RR बनाम LSG (2025)
बीते शनिवार को हुए मैच में LSG ने RR को 2 रन से हराया।
जयपुर में हुए मैच में LSG ने पहले खेलते हुए 180/5 का स्कोर बनाया।
जवाब में RR की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 178/5 का स्कोर ही बना सकी। LSG की जीत में आवेश खान की अहम भूमिका रही।
आवेश ने मैच के आखिरी ओवर में RR को 9 रन नहीं बनाने दिए। उन्होंने 37 रन देते हुए 3 विकेट लिए।
जानकारी
26 मैचों के निकले हैं करीबी परिणाम
अब तक IPL में कुल 26 ऐसे मैच हुए हैं, जिनके परिणाम 1 या 2 रन के करीबी अंतर से आए हैं। इनमें से 3 हार में RR शामिल है। वहीं RR ने 3 मैच 1 या 2 रन के अंतर से भी जीते हैं।