LOADING...
इस साल वनडे में सबसे ज्यादा विकेट वाले तेज गेंदबाज हैं मोहम्मद सिराज, जानिए उनके आंकड़े 
इस साल वनडे में सबसे ज्यादा विकेट वाले तेज गेंदबाज हैं सिराज (तस्वीर: एक्स/@ICC)

इस साल वनडे में सबसे ज्यादा विकेट वाले तेज गेंदबाज हैं मोहम्मद सिराज, जानिए उनके आंकड़े 

Oct 15, 2023
04:40 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने तीसरे मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 7 विकेट से हरा दिया। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए उस मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने 50 रन देते हुए 2 विकेट लिए। उन्होंने बाबर आजम और अब्दुल्ला शफीक के रूप में महत्वपूर्ण विकेट लिए। ये साल सिराज के लिए शानदार बीता है। आइए उनके 2023 के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।

विश्व कप

मौजूदा विश्व कप में सिराज के प्रदर्शन पर एक नजर 

सिराज ने इस समय खेले जा रहे विश्व कप में अब तक 3 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 6.46 की इकॉनमी रेट के साथ 3 विकेट लिए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में 6.3 ओवर में 29 रन देते हुए 1 सफलता हासिल की थी। इसके बाद अफगानिस्तान के विरुद्ध हुए दूसरे मैच में वह विकेट नहीं ले सके थे। उस मैच में सिराज ने अपने 9 ओवर में 76 रन लुटाए थे।

2023

2023 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज 

सिराज ने इस साल अब तक 17 मैचों में 17.96 की औसत और 5.24 की इकॉनमी रेट के साथ 33 विकेट लिए हैं। वह इस साल फिलहाल तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। 2023 में सिराज से ज्यादा विकेट सिर्फ नेपाल के संदीप लामिछाने (43) और कुलदीप यादव (38) ने लिए हैं। इस साल सिराज सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं। तेज गेंदबाजों में उनके बाद नेपाल के करन केसी (31) हैं।

आंकड़े

इस साल अन्य भारतीय तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन 

2023 में सिराज के अलावा अन्य भारतीय तेज गेंदबाजों की बात करें तो मोहम्मद शमी ने 12 मैचों में 23.73 की औसत और 5.36 की इकॉनमी रेट से 19 विकेट लिए हैं। जसप्रीत बुमराह ने 9 मैचों में 18.00 की औसत के साथ 16 विकेट लिए हैं। भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 19 मैचों में 24.47 की औसत और 5.46 की इकॉनमी रेट से 21 विकेट लिए हैं।

एशिया कप

एशिया कप में कमाल का रहा था सिराज का प्रदर्शन 

सिराज ने एशिया कप 2023 में कमाल की गेंदबाजी की थी। उन्होंने 4 पारियों में 12.20 की औसत से 10 विकेट लिए थे। फाइनल में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 21 रन खर्च देते हुए 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। वह किसी वनडे क्रिकेट के 1 ओवर में 4 विकेट लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज बने थे। इसके अलावा वह एशिया कप के फाइनल मुकाबले में 5 विकेट हॉल लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज भी बने थे।

वनडे करियर 

शानदार चल रहा है सिराज का वनडे करियर 

29 साल के सिराज ने साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज किया था। उन्होंने अब तक 33 मैचों में 21.63 की औसत से 57 विकेट लिए हैं। इस प्रारूप में उनकी इकॉनमी रेट 5.02 की रही है। वनडे करियर में उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 21 रन देते हुए 6 विकेट लेना रहा है। यह उनका इकलौता 5 विकेट हॉल भी है।