ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की जीत के बाद ऐसी है टीमों की स्थिति
बीते सोमवार को इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को तीसरे टेस्ट में सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से कब्जा किया। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 10 विकेट से जीत दर्ज करके सीरीज को क्लीन स्वीप किया। अपनी-अपनी जीत के साथ इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2021-23 में महत्वपूर्ण अंक हासिल किए। इस बीच सभी टीमों की स्थिति पर एक नजर डालते हैं।
इस तरह से इंग्लैंड ने जीत दर्ज की
न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में डेरिल मिचेल (109) की मदद से 329 रन बनाए। जवाब में एक समय 55 रन पर छह विकेट गंवाने वाली इंग्लैंड ने जॉनी बेयरस्टो (162) और जेमी ओवरटन (97) की पारियों की मदद से 360 रन बनाए। दूसरी पारी में कीवी टीम ने टॉम ब्लंडेल (88) की बदौलत 326 रन बनाए। चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को इंग्लैंड ने जो रूट (86*), जॉनी बेयरस्टो (71*) और ओली पोप (82) की बदौलत हासिल किया।
सातवें स्थान पर पहुंची इंग्लैंड
इंग्लैंड ने कीवी टीम को हराने के बाद WTC 2021-23 में अपनी चौथी जीत (हार- 7) दर्ज की है। इंग्लिश टीम 28.89 प्रतिशत अंको के साथ एक पायदान के फायदे के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गई है।
वेस्टइंडीज ने आसानी से जीता मैच
बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में लिटन दास (53) के अर्धशतक की मदद से 234 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज ने काइल मेयर्स के बड़े शतक (146) की बदौलत 408 रन बनाकर मजबूत बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश 186 पर ही सिमट गई। कैरेबियाई टीम से केमार रोच, अलजारी जोसफ और जेडेन सील्स ने तीन-तीन विकेट लिए। छोटे से लक्ष्य को वेस्टइंडीज ने आसानी से हासिल कर लिया।
छठे स्थान पर बरकरार है वेस्टइंडीज
बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद वेस्टइंडीज (अंक प्रतिशत- 50) ने छठे स्थान पर अपनी स्थिति को मजबूत किया है। कैरेबियाई टीम ने नौ में से चार मैच जीते हैं जबकि तीन हार (ड्रॉ-2) झेली है।
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका का है शीर्ष स्थानों पर कब्जा
ऑस्ट्रेलिया फिलहाल 75 प्रतिशत अंको के साथ WTC की तालिका में शीर्ष स्थान पर है। उन्होंने WTC 2021-23 में पांच टेस्ट जीते (ड्रा- 3) हैं और उनके कुल 72 अंक हैं। दक्षिण अफ्रीका दूसरे स्थान पर मजबूती से बना हुआ है। प्रोटियाज टीम के फिलहाल 60 अंक (अंक प्रतिशत- 71.43) हैं। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पिछली टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को 2-0 से हराया था। इससे पहले उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 1-1 से बराबरी की थी।
तीसरे व चौथे स्थान पर हैं भारत और श्रीलंका
भारत इस समय तीसरे पायदान पर मौजूद हैं। भारत ने पिछली टेस्ट सीरीज में श्रीलंका को 2-0 से हराया था और 58.33 अंक प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर है। बांग्लादेश के खिलाफ अपनी पिछली टेस्ट सीरीज जीतने वाली श्रीलंका 55.56 अंक प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर है। श्रीलंका ने तीन टेस्ट सीरीज में छह टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने तीन जीत हासिल की है। पाकिस्तान (अंक प्रतिशत- 52.38) पांचवे स्थान पर बना हुआ है।
आठवें स्थान पर खिसकी न्यूजीलैंड, नौवें पर मौजूद है बांग्लादेश
इंग्लैंड के खिलाफ हारने वाली न्यूजीलैंड (अंक प्रतिशत- 25.93) आठवें स्थान पर खिसक गई है। उन्होंने अब तक नौ मैचों में से सिर्फ दो जीते हैं जबकि छह में उन्हें हार मिली है। इसके अलावा एक टेस्ट ड्रॉ रहा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ हार के बाद बांग्लादेश अब 13.33 प्रतिशत अंको के साथ सबसे नीचे नौवें स्थान पर है। बांग्लादेश ने अब तक 10 टेस्ट खेले हैं, जिसमें टीम को एक में जीत और आठ में हार (ड्रा-1) मिली है।
न्यूजबाइट्स प्लस
WTC के पहले संस्करण की विजेता टीम न्यूजीलैंड, दूसरे चक्र में अब तक एक भी सीरीज नहीं जीत सकी है। कीवी टीम ने अब तक चार टेस्ट सीरीज खेली है, जिसमें दो में टीम हारी है जबकि ड्रॉ पर समाप्त हुई है।