2019 विश्व कप के बाद से वनडे में कैसा रहा है भारतीय टीम का प्रदर्शन?
भारतीय क्रिकेट टीम 6 फरवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज से भिड़ने के लिए तैयार है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में 0-3 से मिली निराशाजनक हार के बाद टीम इंडिया बेहतर प्रदर्शन करके सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी। 2019 में खेले गए वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद से भारत ने मिला-जुला प्रदर्शन किया है। यहां हम भारतीय टीम के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
विश्व कप के बाद से ऐसा रहा भारत का प्रदर्शन
ICC विश्व कप 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हारने के बाद से भारत ने अब तक कुल 24 वनडे मैच खेले हैं। इस बीच भारतीय टीम को 11 में जीत जबकि 12 में हार मिली है। इसके अलावा एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका है। इस चरण के दौरान भारत ने आठ वनडे सीरीज खेली हैं और पांच जीतने में सफल रहा है। इसके अलावा तीन सीरीज में भारत को हार मिली है।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड समेत इन देशों को हराया
2019 विश्व कप के बाद से भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो वनडे सीरीज खेली और दोनों में जीत दर्ज (2-0 और 2-1) की। भारत ने 2020 में घरेलू सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से मात दी थी। हालांकि, भारत को न्यूजीलैंड में मेजबान टीम के खिलाफ 0-3 से हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया जमीं पर भी भारत को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। 2021 में भारत ने श्रीलंका और इंग्लैंड के खिलाफ दोनों वनडे सीरीज जीती।
इस साल दक्षिण अफ्रीका से हारा भारत
इस साल दक्षिण अफ्रीका दौरे में टेस्ट सीरीज हारने के बाद भारतीय टीम को वनडे सीरीज में 0-3 से शिकस्त मिली थी। रोहित शर्मा उस दौरे पर नहीं गए थे और केएल राहुल टीम की कप्तानी कर रहे थे। उस सीरीज में राहुल ने वनडे कप्तानी डेब्यू किया था जो कि बेहद निराशाजनक रहा। वह पहले भारतीय कप्तान बने हैं, जिन्हें शुरुआती तीनों वनडे में हार मिली है।
SENA देशों में भारत ने किया निराश
2019 में हुए वनडे विश्व कप के बाद से विशेष रूप से भारत ने घर पर खेली हर वनडे सीरीज जीती है। इस चरण के दौरान भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को घर पर हराया। घर से दूर भारत ने क्रमश: वेस्टइंडीज और श्रीलंका को हराया। हालांकि, भारत को SENA देशों में संघर्ष करना पड़ा। भारत ने दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज में शिकस्त झेली।