
टी-20 विश्व कप में कैसा रहा है हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन? जानें उनके आंकड़े
क्या है खबर?
हार्दिक पांड्या आगामी टी-20 विश्व कप 2022 में भारत के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं।
भारतीय ऑलराउंडर फिलहाल शानदार फॉर्म में हैं और टीम के लिए मैच दर मैच अहम योगदान भी दे रहे हैं।
पिछले साल दुबई में खेले गए टी-20 विश्व कप में उनकी फिटनेस और प्रदर्शन सवालों के घेरे में रहा था।
आइये जानते हैं उनके विश्व कप मैचों में किए प्रदर्शन के आंकड़ों के बारे में।
विश्व कप डेब्यू
पहले विश्व कप मैच में ऐसा था प्रदर्शन
पांड्या को अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने के दो महीने के भीतर 2016 में अपना पहला टी-20 विश्व कप मैच खेला था।
न्यूजीलैंड के खिलाफ नागपुर में खेला गया यह मैच भारत और पांड्या के लिए बुरा सपना साबित हुआ।
127 रनों का पीछा करते हुए मेजबान टीम 79 रन पर ढेर हो गई थी।
पांड्या ने बिना विकेट लिए एक ओवर में 10 रन खर्च किए थे और सात गेंदों का सामना कर केवल एक रन बनाया था।
पहला विश्व कप
पहले टी-20 विश्व कप में कैसा रहा था पांड्या का प्रदर्शन?
पांड्या का अपने पहले टी-20 विश्व कप में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था।
टूर्नामेंट के चार मैचों में उन्होंने 10 से अधिक की इकॉनमी से रन लुटाए थे और केवल पांच विकेट ले पाए थे।
उस टूर्नामेंट में उन्हें केवल दो बार बल्लेबाजी करने का मौका मिला, जिसमें वे केवल 16 रन ही बना सके थे।
बांग्लादेश के खिलाफ उनकी सात गेंदों में 15 रन की पारी टीम के लिए अहम साबित हुई थी।
विवाद
2021 विश्व कप में विवादास्पद चयन
टी-20 विश्व कप 2021 में पांड्या विवादों के कारण चर्चा में आए थे। क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ के लिए पूरी तरह से फिट नहीं होने के बावजूद उन्हें टीम में चुना गया था।
इसका नतीजा टीम को ऐसा भुगतना पड़ा कि भारत जैसा खिताबी दावेदारी नॉक आउट राउंड में भी प्रवेश नहीं कर पाया।
टीम की विफलता के लिए सबसे अधिक उगलियां पांड्या पर ही उठी थीं।
आंकड़े
पिछले टी-20 विश्व में पांड्या का प्रदर्शन?
टी-20 विश्व कप 2021 में पांड्या बल्ले-गेंद से अपना असर छोड़ने में पूरी तरह से नाकाम रहे थे।
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ मैचों में उन्होंने क्रमशः 11 और 23 रन बनाए, जिसमें भारत हार गया था।
अफगानिस्तान के खिलाफ 13 गेंदों में 35 रन की पारी कमजोर गेंदबाजी आक्रमण पर जोर आजमाइश भर थी।
उस टूर्नामेंट में उन्होंने 34.5 की औसत से केवल 69 रन बनाए थे। वे बमुश्किल चार ओवर फेंक पाए और कोई विकेट नहीं ले सके।
हालिया फॉर्म
अब टूर्नामेंट से पहले शानदार फॉर्म में हैं पांड्या
28 वर्षीय पांड्या के पास इस सबसे बड़े टूर्नामेंट की सुखद यादें नहीं हैं, लेकिन इस बार उनसे काफी उम्मीदें हैं।
इस साल उन्होंने 19 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 150 से अधिक स्ट्राइक रेट के साथ 436 रन बनाए हैं।
दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने इस दौरान 8.65 की इकॉनमी रेट से 12 विकेट लिए हैं।
राष्ट्रीय टीम में वापसी के बाद से उनकी फिटनेस कमाल की रही है।
आंकड़े
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पांड्या का ओवरऑल प्रदर्शन
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पांड्या के नाम 73 मैचों में 25.36 की औसत और 148.5 की औसत से 989 रन दर्ज हैं।
इस फॉर्मेट में उन्होंने दो अर्धशतक जमाए हैं और 71 चौके और 54 छक्के भी ठोके हैं।
गेंदबाजी में उनके नाम 8.34 की इकॉनमी और 28.69 की औसत से 54 विकेट दर्ज हैं। उन्होंने दो बार चार विकेट लिए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/33 रहा है।