
टी-20 विश्व कप में कैसे रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के आंकड़े?
क्या है खबर?
मिचेल स्टार्क आगामी टी-20 विश्व कप 2022 में भाग लेने वाले प्रमुख तेज गेंदबाजों में से एक हैं।
इस गेंदबाज ने सीमित ओवर क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन किया है, जिसे देखते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को उनसे काफी उम्मीदें भी रहेंगी।
क्रिकेट के जानकार मान रहे हैं कि घरेलू परिस्थितियों में खेलने के कारण यह गेंदबाज बल्लेबाजों के लिए और भी घातक सिद्ध होगा।
आइये आपको बताते हैं टी-20 विश्व कप मैचों में उनके प्रदर्शन और आंकड़ों के बारे में।
आंकड़े
टी-20 विश्व कप में सबसे सफल ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज
स्टार्क अब तक टूर्नामेंट के तीन संस्करणों 2012, 2014 और 2021 में दिखाई दे चुके हैं।
वह फिटनेस से संबंधित परेशानियों के कारण 2016 के संस्करण में भाग लेने से चूक गए थे।
वे 17 मैचों में 24 विकेट के साथ टी-20 विश्व कप में सबसे सफल ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हैं।
बाएं हाथ का ये तेज गेंदबाज ओवरऑल सूची में 13वें स्थान पर है।
स्टार्क पिछले साल ऑस्ट्रेलिया की टी-20 विश्व कप विजेता टीम का भी हिस्सा थे।
विश्व कप डेब्यू
पहले विश्व कप में ही दिखाया हुनर
स्टार्क ने 2012 में अपने डेब्यू टी-20 विश्व कप में कमाल का प्रदर्शन किया था।
छह मैचों में 10 विकेट लेकर वह टूर्नामेंट के तीसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे, उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (3/20) पाकिस्तान के खिलाफ रहा था।
उनकी इकॉनमी रेट (6.83) कम से कम 9 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों में सर्वश्रेष्ठ थी।
स्टार्क के दमदार प्रदर्शन के कारण ही ऑस्ट्रेलिया फाइनल तक पहुंचा था, हालांकि वहां टीम को वेस्टइंडीज से हार का सामना करना पड़ा था।
प्रदर्शन
अगले दो संस्करणों में औसत रहा प्रदर्शन
स्टार्क अपने दूसरे और तीसरे टी-20 विश्व कप में उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे थे।
2014 के संस्करण में उन्होंने चार मैचों में पांच विकेट लिए, वहीं 2021 में सात मैचों में नौ विकेट ही ले पाए थे।
दोनों ही संस्करणों में उनकी इकॉनमी रेट नौ से ऊपर की रही थी। वे किसी भी मैच में दो से ज्यादा विकेट नहीं ले पाए थे।
वे स्पिन के अनुकूल एशियाई पिचों पर अपनी योग्यता का सही उपयोग नहीं कर पाए थे।
उपलब्धि
डेब्यू के बाद से संयुक्त रूप से तीसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज
टूर्नामेंट में डेब्यू के बाद से स्टार्क (24) टी-20 विश्व कप में संयुक्त रूप से तीसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
वेस्टइंडीज के सैमुअल बद्री भी लिस्ट में उनके समकक्ष खड़े हैं।
भारत के रविचंद्रन अश्विन (26) और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन (29) उनसे आगे हैं।
इन आंकड़ों से यह तो सिद्ध होता है कि यह तेज गेंदबाज अपनी उपस्थिति के बाद से लगातार अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहा है।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय
स्टार्क के टी-20 अंतरराष्ट्रीय में आंकड़े
2012 में डेब्यू करने वाले स्टार्क टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी प्रभावशाली रहे हैं।
उन्होंने 53 मैचों में 69 विकेट लिए हैं, जो किसी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज की ओर से दूसरे सर्वाधिक हैं।
एडम जैम्पा 75 विकेट के साथ इस सूची में सबसे आगे हैं।
इस फॉर्मेट में स्टार्क की इकॉनमी 7.55 की रही है और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (4/20) हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ रहा है।
टी-20 क्रिकेट में स्टार्क के नाम 116 मैचों में 166 विकेट दर्ज हैं।
घरेलू आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया में कैसा रहा स्टार्क का प्रदर्शन?
ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर इस 32 वर्षीय गेंदबाज ने 19.90 की औसत से 20 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने एक बार पारी में चार विकेट (4/20) लेने का कारनामा भी अंजाम दिया।
साल 2022 में स्टार्क ने चार घरेलू टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 21.83 की औसत से छह विकेट अपने नाम किए लिए। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 8.18 का रहा है।