LOADING...
न्यूजीलैंड बनाम भारत: टेस्ट सीरीज़ से पहले भारत को लेने होंगे ये अहम फैसले

न्यूजीलैंड बनाम भारत: टेस्ट सीरीज़ से पहले भारत को लेने होंगे ये अहम फैसले

लेखन Neeraj Pandey
Feb 13, 2020
11:38 am

क्या है खबर?

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड दौरे पर टी-20 सीरीज़ में मेज़बान टीम को क्लीन स्वीप करते हुए दौरे की शुरुआत शानदार तरीके से की थी। हालांकि, मेज़बान टीम ने वनडे सीरीज़ में भारत को क्लीन स्वीप किया और बेहतरीन पलटवार किया। अब दोनों टीमों का लक्ष्य 21 फरवरी से शुरु हो रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ में अच्छा प्रदर्शन करने का होगा। इस सीरीज़ से पहले भारत को कुछ अहम फैसले लेने हैं।

ओपनिंग जोड़ी

मयंक के साथ कौन करेगा ओपनिंग?

टेस्ट सीरीज़ में मयंक अग्रवाल ओपनिंग करेंगे, लेकिन रोहित शर्मा के चोटिल होने की स्थिति में दूसरे ओपनर को लेकर अभी संशय बरकरार है। टेस्ट सीरीज़ में ओपनिंग के लिए पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल दोनों दावा ठोंक रहे हैं। बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम का हिस्सा रहने वाले गिल का दावा ज़्यादा मजबूत नजर आ रहा है। हाल ही में उन्होंने इंडिया ए के लिए न्यूजीलैंड में दोहरा शतक भी लगाया था।

प्लेइंग इलेवन

टीम संयोजन भी होगी कोहली के लिए बड़ी चुनौती

भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए प्लेइंग इलेवन का चयन करना भी एक बड़ी चुनौती होगी। ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की अनुपस्थिति में भारतीय टीम तीन तेज और एक स्पिन गेंदबाज के साथ उतर सकती है। हालांकि, न्यूजीलैंड की पिचों और कंडीशन को देखते हुए कोहली एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज उतारने का फैसला भी ले सकते हैं। बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए सात और चार का कॉम्बिनेशन भी देखने को मिल सकता है।

Advertisement

विकेटकीपर

पंत और साहा में से कौन होगा विकेटकीपर बल्लेबाज?

युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत फिलहाल सभी फॉर्मेट में प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में नाकाम रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज रहे रिद्धिमान साहा इस दौरे पर भी अपनी जगह बचाने में कामयाब हो सकते हैं। हालांकि, विदेशों में साहा की बल्लेबाजी भारत के लिए चिंता का विषय है और ऐसे में पंत को साहा पर प्राथमिकता दी जा सकती है।

Advertisement

ईशांत शर्मा

यदि फिट नहीं हुए ईशांत तो उन्हें कौन करेगा रिप्लेस?

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी भारत के लिए तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे। हालांकि, ईशांत शर्मा की फिटनेस फिलहाल टीम मैनेजमेंट के लिए काफी अहम है क्योंकि उनकेे टेस्ट में फेल रहने पर विकल्प के बारे में भी विचार करना होगा। टीम में उमेश यादव और नवदीप सैनी के रूप में दो और तेज गेंदबाज हैं। गति और उछाल के चलते सैनी को प्राथमिकता दी जा सकती है।

जसप्रीत बुमराह

बुमराह की फॉर्म भी है चिंता का विषय

स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फॉर्म भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता होगी। वनडे सीरीज़ में बुमराह कोई विकेट हासिल नहीं कर सके थे और इसी कारण उन्हें वनडे रैंकिंग में अपना पहला स्थान भी गंवाना पड़ा है। बुमराह ने वनडे सीरीज़ में काफी रन भी लुटाए और वह प्रभावी भी नहीं दिखे। हालांकि, बुमराह का टेस्ट में रिकॉर्ड काफी अच्छा है और वह जरूर वापसी करना चाहेंगे।

Advertisement