डीन एल्गर दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट कप्तान बने रहना चाहते हैं, जानिए उनके आंकड़े
डीन एल्गर के नेतृत्व में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम लगातार दूसरी टेस्ट सीरीज हार गई है। हालांकि, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ तीसरा टेस्ट ड्रॉ किया, लेकिन वे 2-0 के अंतर से श्रृंखला हार गए। कप्तान एल्गर का फॉर्म पूरी सीरीज में खराब रहा। वह बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए। कप्तान के रूप में उनके भविष्य के सवाल पर एल्गर ने कहा है कि उनमें टेस्ट में टीम का नेतृत्व जारी रखने की भूख अभी बरकरार है।
डीन एल्गर ने क्या कहा?
हार के बाद भी एल्गर दक्षिण अफ्रीकी टीम का नेतृत्व जारी रखना चाहते हैं। उन्होंने तीसरे टेस्ट के बाद कहा, "मैं दबाव का आनंद लेता हूं। अगर मैं अभी रन बना रहा होता तो कोई सवाल नहीं किया जाता। कहना बहुत आसान होता है, लेकिन जाहिर तौर पर आपने गलती की है और आपको उन सवालों के सही जवाब ढूंढने होंगे। गलती कहां हो रही है हम इस पर काम करेंगे। मेरे पास अभी भी कप्तानी की भूख है।"
एल्गर अभी आगे क्या करने वाले हैं?
एल्गर पिछले साल हुई दक्षिण अफ्रीका टी-20 लीग नीलामी में भी नहीं बिके थे। वह 12 फरवरी से शुरू होने वाली घरेलू चार दिवसीय प्रतियोगिता के दूसरे भाग में अपनी खोई हुई लय हासिल करने की उम्मीद कर रहे होंगे। एल्गर के साथ टेम्बा बावुमा भी अफ्रीकी टी-20 लीग के नीलामी में नहीं बिके थे। आखिरी छह पारियों में एल्गर ने तीन, दो, 26, जीरो, 15 और 10 के स्कोर बनाए हैं।
टेस्ट में बदलाव करेगा दक्षिण अफ्रीका बोर्ड?
ESPN क्रिकइन्फो के अनुसार, इस बात की संभावना है कि सीरीज में हार के परिणाम को देखते हुए दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड (SA) अपने टेस्ट ढांचे में पूर्ण परिवर्तन का विकल्प चुन सकता है। एल्गर इसका हिस्सा बनना चाहते हैं। अभी तक बोर्ड की ओर से ऐसी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। तीनों फॉर्मेट में टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ दिनों से अच्छा नहीं रहा है। टी-20 विश्व कप में भी टीम सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच पाई थी।
टेस्ट कप्तान के रूप में एल्गर का प्रदर्शन
एल्गर ने टेस्ट कप्तान के रूप में 17 मैचों में 833 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने सात अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 96 रन नाबाद है और उनका औसत 26.87 का रहा है। घरेलू मैदान पर एल्गर ने 42.90 की औसत से 472 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने पांच अर्धशतक लगाए हैं। वहीं घर से बाहर उनका औसत गिरकर 18.05 का हो जाता है। उन्होंने 11 मैच में केवल 361 रन बनाए हैं।
टेस्ट में एल्गर की कप्तानी का रिकॉर्ड
एल्गर कप्तान के रूप में 17 मैचों में टीम का नेतृत्व कर चुके हैं। नौ में टीम को जीत और सात में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं एक मैच ड्रॉ रहा है। उनकी कप्तानी में वेस्टइंडीज को 2-0 और भारत को 2-1 से जीत मिली थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज 1-1 से बराबर थी। बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें 2-0 से जीत मिली थी। ऑस्ट्रेलिया से हार से पहले इंग्लैंड के खिलाफ भी दक्षिण अफ्रीका सीरीज हार चुकी है।