Page Loader
डीन एल्गर को आखिरी टेस्ट में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, भावुक हुए प्रोटियाज खिलाड़ी
डीन एल्गर को दी गई विदाई (तस्वीर: एक्स/@ProteasMenCSA)

डीन एल्गर को आखिरी टेस्ट में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, भावुक हुए प्रोटियाज खिलाड़ी

Jan 04, 2024
07:26 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ आखिरी टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। यह एल्गर के करियर का आखिरी टेस्ट मैच था। साथी खिलाड़ियों ने तालियां बजाकर मैदान पर उनका स्वागत किया। प्रोटियाज बल्लेबाज ने भी सिर झुकाकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरन वह भावुक भी नजर आए। मुकाबले की बात भारतीय टीम ने आखिरी टेस्ट को 7 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी की।

ट्विटर पोस्ट

डीन एल्गर को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

प्रदर्शन

एल्गर के टेस्ट करियर पर एक नजर 

एल्गर ने 86 टेस्ट की 152 पारियों में 37.65 की औसत से 5,347 रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 14 शतक और 23 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने नवंबर 2012 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। वह दक्षिण अफ्रीका की ओर से टेस्ट में 8वें सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे पहले जैक कैलिस (13,206), हाशिम अमला (9,282), ग्रीम स्मिथ (9,253), एबी डिविलियर्स (8,765), गैरी कर्स्टन (7,289), हर्शल गिब्स (6,167) और मार्क बाउचर (5,498) हैं।