डीन एल्गर भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद ले सकते हैं क्रिकेट से संन्यास- रिपोर्ट
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज डीन एल्गर काफी गंभीरता के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने पर विचार कर रहे हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एल्गर भारत के खिलाफ घर में खेली जाने वाले टेस्ट सीरीज के बाद संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 26 दिसंबर से शुरू होगी। आइए इस खबर के बारे में और अधिक जानते हैं।
बोर्ड और एल्गर के बीच हुई चर्चा
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) के अधिकारी ने इस बारे में अहम खुलासा किया है। बोर्ड अधिकारी ने इस मामले में कहा, "एल्गर के भविष्य को लेकर बोर्ड और उनके बीच एक विस्तृत चर्चा हुई है। उन्हें यह समझाया गया गया है कि वह भविष्य की योजनाओं के तहत अब मुफीद नहीं बैठ रहे हैं। एल्गर और बोर्ड के बीच हुई चर्चा के बाद यह सहमति बनी है कि उन्हें सम्मानजनक विदाई देगा।"
टीम में स्थाई रूप से जगह कब की खो चुके हैं एल्गर
स्थानीय अखबार रैपोर्ट ने एक सूत्र के हवाले से लिखा, "उम्मीद है कि एल्गर की संन्यास की खबर जल्द ही सामने आ सकती है।" 36 साल के एल्गर हाल के वर्षों में टीम से अंदर बाहर होते रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच (टेस्ट मैच बनाम वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम) मार्च, 2023 में खेला था। वनडे क्रिकेट में तो उन्हें लंबे समय से अवसर नहीं मिला है। उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच (बनाम जिम्बाब्वे) अक्टूबर, 2018 में खेला था।
एल्गर के क्रिकेट करियर पर एक नजर
बाएं हाथ के बल्लेबाज एल्गर ने 84 टेस्ट क्रिकेट मैचों की 149 पारियों में 27.28 की औसत और 47.38 की स्ट्राइक रेट से 5,146 रन बनाए हैं। क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में उन्होंने 199 के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने 13 शतक और 23 अर्धशतक जमाए हैं। 8 वनडे क्रिकेट मैचों में उन्होंने 17.33 की औसत और 58.75 की स्ट्राइक रेट से 104 रन बनाए। वनडे में उनका उच्चतम स्कोर 42 रन का है।
कैसा रहा है एल्गर का कप्तानी रिकॉर्ड और बतौर बल्लेबाज प्रदर्शन?
बतौर टेस्ट कप्तान उन्होंने 17 मैचों में दक्षिण अफ्रीका टीम की कमान संभाली। इस दौरान उन्होंने 9 मैचों में टीम को जीत दिलाई और 7 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस दौरान 1 मैच ड्रॉ रहा। बतौर कप्तान उन्होंने टेस्ट में 32 पारियों में 26.87 की औसत और 45.37 की स्ट्राइक रेट से 833 रन बनाए थे। 96* के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने 7 अर्धशतक जमाए।