
वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को हराया, डिविलियर्स का शतक
क्या है खबर?
पाकिस्तान चैंपियंस और दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस के बीच खेले गए वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स के फाइनल में एबी डिविलियर्स की टीम को 9 विकेट से शानदार जीत मिली। डिविलियर्स ने मुकाबले में शानदार शतकीय पारी (120) खेली। जेपी डुमिनी (50) ने भी अर्धशतक लगया। ये मुकाबला एजबेस्टन में खेला गया था। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 195 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने सिर्फ 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
लेखा-जोखा
मैच का लेखा-जोखा
पाकिस्तान ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। शरजील खान ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 76 रन बनाए। उनके अलावा उमर अमीन के बल्ले से 36 रन निकले। दक्षिण अफ्रीका की ओर से हार्डस विलजोएन और वेन पार्नेल ने 2-2 विकेट चटकाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने सिर्फ हाशिम अमला (18) का विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। पाकिस्तान के गेंदबाजों में सिर्फ सईद अजमल को 1 सफलता मिली।
शतक
डिविलियर्स ने खेली कप्तानी पारी
डिविलियर्स ने सिर्फ 60 गेंदों का सामना किया और नाबाद 120 रन बनाए। उनके बल्ले से 12 चौके और 7 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 200 की रही। ये इस टूर्नामेंट में उनका तीसरा शतक रहा। इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के खिलाफ 123 रन बनाए थे। इसके अलावा इंग्लैंड चैंपियंस के खिलाफ उन्होंने 116* रन की पारी खेली थी। इंडिया चैंपियंस के खिलाफ इस खिलाड़ी ने 61* रन बनाए थे।
अर्धशतक
शरजील की पारी पर एक नजर
शरजील ने 44 गेंदों का सामना करते हुए 76 रन बनाए। उनके बल्ले से 9 चौके और 4 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 172.73 की रही। इस टूर्नामेंट में उनका यह पहला अर्धशतक था। इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के खिलाफ नाबाद 32 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ उनके बल्ले से 21 रन निकले थे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ग्रुप मुकाबले में उन्होंने 19 और इंग्लैंड के खिलाफ 12 रन बनाए थे।
भारत
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से कर दिया था इंकार
वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स का पहला सेमीफाइनल मुकाबला इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैपियंस की टीमों के बीच तय था जो नहीं खेला गया। दरअसल, दोनों देशों के बीच चल रहे राजनीतिक तनाव के बीच ज्यादातर भारतीय खिलाड़ी इस मैच का बहिष्कार कर दिया। भारतीय टीम टूर्नामेंट के पहले ग्रुप-स्टेज मैच में पाकिस्तान के खिलाफ अपनाए गए रुख पर कायम रहा। भारतीय क्रिकेटरों ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के बहिष्कार का आह्वान किया था।