
DDCA ने लिया बड़ा फैसला, दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में बनेगा 'विराट कोहली' स्टैंड
क्या है खबर?
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की उपलब्धियों को देखते हुए दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) ने फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में एक स्टैंड का नाम कोहली के नाम पर रखने का फैसला किया है।
बता दें कि फिरोजशाह कोटला के मैदान में दो स्टैंड पहले से ही दिल्ली के खिलाड़ी बिशन सिंह बेदी और मोहिंदर अमरनाथ के नाम पर हैं। लेकिन इन दोनों दिग्गजों के यह सम्मान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद मिल था।
बयान
DDCA के अध्यक्ष रजत शर्मा का बयान
DDCA के अध्यक्ष रजत शर्मा ने अपने बयान में कहा, "विश्व कप में विराट कोहली के शानदार योगदान ने DDCA को गौरवांवित किया है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कई उपलब्धियां और कप्तानी में रिकॉर्ड बनाने के लिए हमें उन्हें सम्मानित करने में खुशी होगी।"
स्टेटमेंट
भारतीय टीम के सदस्यों को सम्मानित भी करेगा DDCA
बता दें कि DDCA 12 सितंबर को भारतीय टीम के सदस्यों को सम्मानित भी करेगा।
रजत शर्मा ने कहा, "यादों को सहेज कर रखने के लिए DDCA एक स्टैंड का नाम विराट कोहली के नाम पर रखना चाहता है।"
उन्होंने आगे कहा, "मुझे यकीन है कि 'विराट कोहली स्टैंड' दिल्ली के युवा क्रिकेटरों के लिए रणा का स्रोत होगा। हमें खुशी है कि भारतीय टीम में कोहली के साथ-साथ शिखर धवन, ईशांत शर्मा और ऋषभ पंत भी दिल्ली के हैं।"
जानकारी
इन खिलाड़ियों के नाम पर फिरोजशाह कोटला में हैं गेट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वीरेंद्र सहवाग और अंजुम चोपड़ा दिल्ली के दो अन्य क्रिकेटर हैं, जिनके नाम पर फिरोज शाह कोटला में गेट के नाम हैं। वहीं 'हाल ऑफ फेम' गैलरी को पूर्व भारतीय कप्तान एमएके पटौदी का नाम दिया गया है।
कीर्तिमान
विराट के नाम है यह खास रिकॉर्ड
गौरतलब है कि विराट के नाम किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में ICC रैंकिंग में सबसे ज्यादा प्वाइंट अर्जित करने का रिकॉर्ड दर्ज है।
कोहली ने अगस्त 2018 में टेस्ट में 937 प्वाइंट्स, फरवरी 2018 में वनडे में 911 प्वाइंट्स और सितंबर 2014 में टी-20 में 897 पवाइंट्स हासिल किए थे।
यह किसी भी भारतीय द्वारा तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा प्वाइंट हासिल करने का रिकॉर्ड है।
लेखक के विचार
संन्यास से पहले और भी कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं कोहली
30 वर्षीय विराट कोहली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास से पहले कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।
कोहली वनडे और टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ने के इकलौते दावेदार हैं।
साथ ही कोहली अपने नाम सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने का भी रिकॉर्ड दर्ज कर सकते हैं।
तीनों फॉर्मेट में लगभग 50 की औसत से रन बनाने वाले कोहली बतौर कप्तान सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बन सकते हैं।
अंतर्राष्ट्रीय करियर
विराट कोहली का अंतर्राष्ट्रीय करियर
विराट कोहली के नाम टेस्ट क्रिकेट के 77 मैचों में 53.76 की औसत से 6,613 रन हैं। जिसमें 6 दोहरे शतक, 25 शतक और 20 अर्धशतक शामिल हैं।
वहीं वनडे क्रिकेट में किंग कोहली के नाम 239 मैचों में 60.31 की औसत से 11,520 रन हैं। वनडे में कोहली ने 43 शतक और 54 अर्धशतक लगाए हैं।
साथ ही टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में विराट कोहली ने 70 मैचों में 49.35 की औसत से 2,369 रन बनाए हैं।