DC बनाम KKR: जानें मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत अन्य जरुरी बातें
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 25वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगा।
ऋषभ पंत की अगुवाई में DC को अपने पिछले मैच में शिकस्त झेलनी पड़ी है। दूसरी तरफ KKR ने अपने आखिरी मुकाबले में जीत दर्ज है।
ऐसे में गुरुवार को होने वाले मैच में KKR के सामने DC की कड़ी चुनौती होगी।
आइए जानते हैं इस मैच की ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और टीवी इंफो।
संभावित एकादश
एक बदलाव के साथ उतर सकती है दिल्ली
DC को अपने पिछले मैच में बैंगलोर से एक रन से हार झेलनी पड़ी थी। अब तक स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी में कुछ खास प्रभावित नहीं कर सके हैं। ऐसे में उनकी जगह अजिंक्या रहाणे को मौका मिल सकता है। बता दें रहाणे ने KKR के खिलाफ अब तक 478 रन बनाए हैं। DC की गेंदबाजी बिना बदलाव के नजर आ सकती है।
संभावित एकादश: पृथ्वी, धवन, ऋषभ (कप्तान और विकेटकीपर), रहाणे, हेटमायर, स्टोइनिस, अक्षर, मिश्रा, रबाडा, इशांत और आवेश।
संभावित एकादश
ऐसे हो सकती है कोलकाता की प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल अब तक टीम को अच्छी शुरुआत दिलवाने में नाकाम रहे हैं, जो कि टीम की असफलता का मुख्य कारण रहा है। अगले मैच में KKR का खेमा उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा होगा।
पिछले मैच में इयोन मोर्गन ने मैच जिताऊ पारी खेलकर फॉर्म में लौटने के संकेत दिए हैं। अगले मैच में KKR बिना बदलाव के उतर सकती है।
संभावित एकादश: नितीश, शुभमन, त्रिपाठी, नरेन, मोर्गन (कप्तान), कार्तिक (विकेटकीपर), रसेल, कमिंस, मावी, कृष्णा और चक्रवर्ती।
अपडेट
टीम अपडेट
अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कोरोना के बीच लीग से ब्रेक लिया है। अश्विन ने कहा है कि अगर हालात सामान्य हुए तो वह बचे हुए सीजन में वापसी भी कर सकते हैं। ऐसे में पिछले मुकाबले में उनकी जगह पर ईशांत शर्मा खेले थे। इस सीजन में अपना पहला मैच खेलने वाले ईशांत ने अच्छी गेंदबाजी थी। ऐसे में वह अगले मैच में भी खेलते हुए दिखेंगे।
Dream XI
हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो
विकेटकीपर: दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत।
बल्लेबाज: शुभमन गिल, शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ (उपकप्तान) और नितीश राणा।
ऑलराउंडर: अक्षर पटेल और आंद्रे रसेल।
गेंदबाज: पैट कमिंस, कगीसो रबाडा और वरुण चक्रवर्ती।
DC और KKR के बीच होने वाला यह मैच 29 अप्रैल (गुरुवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से होगी।
इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।