DC बनाम RR: 33 रनों से जीता दिल्ली, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 36वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 33 रनों से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी DC ने श्रेयस अय्यर (43) की बदौलत 156/6 का स्कोर खड़ा किया था। स्कोर का पीछा करने उतरी RR की बल्लेबाजी बेहद खराब रही और संजू सैमसन (70*) की पारी के बावजूद टीम 121/6 रन ही बना सकी। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
इस तरह दिल्ली ने हासिल की जीत
पहले बल्लेबाजी करने उतरी DC ने 21 के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए थे, लेकिन अय्यर (43) और शिमरोन हेटमायर (28) की बदौलत टीम ने 156/6 का स्कोर खड़ा किया था। स्कोर का पीछा करते हुए RR का पावरप्ले में स्कोर 21/3 हो गया था और टीम इस खराब शुरुआत से कभी उबर ही नहीं सकी। कप्तान सैमसन (70*) की पारी की बदौलत टीम किसी तरह 121/6 के स्कोर तक पहुंची।
प्ले-ऑफ में पक्का हुआ DC का स्थान
10 मैचों में 16 अंक हासिल कर चुकी DC ने प्ले-ऑफ में अपना स्थान पक्का कर लिया है। दरअसल IPL का ऐसा कोई सीजन नहीं रहा है जिसमें 16 अंक वाली टीम प्ले-ऑफ में जगह ना बना पाई हो।
पावरप्ले में एक भी बाउंड्री नहीं लगा सके राजस्थान के बल्लेबाज
RR ने पावरप्ले में बेहद खराब बल्लेबाजी और टीम ने पहले छह ओवर्स में तीन विकेट गंवाते हुए केवल 21 रन ही बनाए। इस दौरान RR के बल्लेबाज एक भी बाउंड्री नहीं लगा सके। पावरप्ले में बिना बाउंड्री लगाए यह दूसरा सबसे न्यूनतम स्कोर है। बिना बाउंड्री लगाए सबसे कम स्कोर भी RR ने ही बनाया है। 2009 में उन्होंने पावरप्ले में 14/2 का स्कोर बनाया था।
250 टी-20 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय बने अश्विन
पिछले मुकाबले में कोई विकेट नहीं पाने वाले रविचंद्रन अश्विन ने इस मुकाबले में अपने पहले ही ओवर में विकेट चटकाया। उन्होंने डेविड मिलर को स्टंपिंग कराते हुए टी-20 क्रिकेट में अपने 250 विकेट पूरे किए। अमित मिश्रा (262) और पीयूष चावला (262) के बाद वह 250 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बने हैं। 2017 के बाद अश्विन ने पहली बार IPL में स्टंपिंग पर विकेट हासिल किया है।
RR के खिलाफ तीसरी बार DC ने बचाया 155 रनों से कम का स्कोर
दिल्ली ने IPL के इतिहास में तीन बार 155 से कम रनों के स्कोर को सफलतापूर्वक बचाया है और तीनों ही बार उन्होंने RR के खिलाफ ही यह कारनामा किया है। 2009 में 150 तो वहीं 2012 में 152 रनों के स्कोर को DC ने बचाया था। इसके अलावा DC 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 155 रनों के स्कोर का भी सफलतापूर्वक बचाव कर चुका है।