IPL 2020: DC ने सुपर ओवर में KXIP को दी मात, जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) सुपर ओवर में हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए DC ने मार्कस स्टोइनिस (53) और श्रेयस अय्यर (39) की बदौलत 157/8 का स्कोर बनाया था। जवाब में KXIP ने मयंक अग्रवाल (89) की बदौलत स्कोर बराबर किया। सुपर ओवर में DC ने बाजी मारी। एक नजर डालते हैं मैच में बने रिकॉर्ड्स पर।
शमी ने किया IPL में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
मोहम्मद शमी ने अपने चार ओवर्स में केवल 15 रन देकर तीन विकेट हासिल किए जो उनका IPL में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हो गया है। इससे पहले पिछले साल उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 21 रन देकर तीन विकेट लिए थे।
DC के लिए चौथे सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बने स्टोइनिस
मुश्किल में फंसी DC के लिए मार्कस स्टोइनिस ने बेहतरीन पारी खेली। स्टोइनिस ने 20 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और DC के लिए चौथे सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बने। वह UAE में दूसरे सबसे तेज IPL अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बने हैं। उन्होंने अपनी पारी में 21 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके और तीन छक्कों की बदौलत 53 रन बनाए।
DC ने हासिल की सुपर ओवर में दूसरी जीत
KXIP ने IPL में पहली बार सुपर ओवर गंवाया है। इससे पहले उन्होंने दो सुपर ओवर जीते हैं। DC ने दूसरी बार सुपर ओवर में जीत हासिल की है। उन्होंने पिछले सीजन पहली जीत हासिल की थी।
डेब्यू मैच में युवा बिश्नोई ने हासिल की खास उपलब्धि
20 साल के युवा लेग-स्पिनर रवि बिश्नोई को IPL डेब्यू करने का मौका दिया गया और उन्होंने पहले मैच में ही बेहतरीन उपलब्धि हासिल की है। बिश्नोई IPL में ऋषभ पंत को क्लीन बोल्ड करने वाले नौवें गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने अपने चार ओवर्स में 22 रन खर्च करके एक विकेट हासिल किया। केवल जसप्रीत बुमराह ने पंत को IPL में दो बार क्लीन बोल्ड किया है।
सबसे ज्यादा कप्तान आजमाने वाली टीम बनी KXIP
केएल राहुल KXIP की कप्तानी करने वाले 12वें खिलाड़ी बने और KXIP सबसे ज्यादा कप्तान इस्तेमाल करने वाली IPL टीम बन गई है। उनके बाद DC ने 11 कप्तान आजमाए हैं।
अश्विन ने पहले ओवर में ही दो विकेट लिए, लेकिन चोटिल होकर छोड़ना पड़ा मैदान
अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पारी का छठा ओवर फेंका और अपनी पहली ही गेंद पर करुण नायर का विकेट हासिल किया। उसी ओवर की पांचवीं गेंद पर अश्विन ने खतरनाक निकोलस पूरन को खूबसूरत गेंद पर क्लीन बोल्ड किया। ओवर की आखिरी गेंद पर एक रन बचाने के चक्कर में अश्विन अपना कंधा चोटिल कर बैठे और भारी दर्द के साथ उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। अश्विन की चोट काफी गंभीर लग रही थी।
एक छोर संभालकर मयंक ने खेली अदभुत पारी
पारी की शुरुआत करने आए मयंक अग्रवाल ने एक छोर संभाले रखा और 45 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। अर्धशतक पूरा करने के साथ ही मयंक ने मोहित शर्मा द्वारा फेंके गए 18वें ओवर में 17 रन बटोरे। इसके बाद उन्होंने कगीसो रबाडा के 19वें ओवर में भी 12 रन बनाते हुए मैच अपनी टीम की तरफ मोड़ने की कोशिश की। मयंक ने 60 गेंदों में 89 रन बनाए जिसमें सात चौके और चार छक्के शामिल हैं।
इस तरह DC ने जीता रोमांचक मुकाबला
पहले बल्लेबाजी करने उतरी DC ने 13 रनों पर तीन विकेट गंवा दिए थे, लेकिन स्टोइनिस ने 21 गेंदों में 53 रन बनाकर अपनी टीम को 157/8 के स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में KXIP ने भी 55 पर पांच विकेट गंवा दिए थे, लेकिन मयंक ने अच्छी पारी खेली। 'प्लेयर ऑफ द मैच' स्टोइनिस ने आखिरी दो गेंदों पर विकेट लेकर मैच टाई कराया। सुपर ओवर में KXIP केवल दो रन ही बना सकी और DC ने मैच जीत लिया।