Page Loader
नौ साल बाद बिग बैश लीग में खेलेंगे डेविड वॉर्नर, सिडनी थंडर ने किया साइन
नौ साल के बाद बिग बैश लीग खेलेंगे डेविड वॉर्नर (तस्वीर: इंस्टाग्राम/davidwarner31)

नौ साल बाद बिग बैश लीग में खेलेंगे डेविड वॉर्नर, सिडनी थंडर ने किया साइन

लेखन Neeraj Pandey
Aug 21, 2022
10:43 am

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वार्नर ने बिग बैश लीग (BBL) फ्रेंचाइजी सिडनी थंडर के साथ दो साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। वार्नर नौ साल के बाद इस लीग में खेलते हुए दिखाई देंगे। उन्होंने आखिरी बार 2013 में BBL में हिस्सा लिया था। वह सिडनी के लिए आखिरी पांच लीग मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे क्योंकि इससे पहले वह ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट खेल रहे होंगे।

UAE टी-20 लीग

UAE की लीग को छोड़कर BBL में आए हैं वार्नर

तमाम रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि डेविड वार्नर UAE में शुरु होने जा रही नई टी-20 लीग में हिस्सा लेंगे। यदि ऐसा होता तो वह इस साल भी BBL का हिस्सा नहीं बन पाते क्योंकि दोनों लीग एक ही समय पर शुरु हो सकती हैं। वार्नर का कहना है कि वह अपनी बेटियों के कारण BBL से जुड़े हैं। उनकी बेटियां उन्हें अपने देश में खेलते देखना पसंद करेंगी।

बयान

BBL में मेरे योगदान का युवाओं को मिलेगा फायदा- वार्नर

वार्नर ने कहा कि वह प्रोफेशनल क्रिकेटर के तौर पर परिस्थितियों का जितना लुत्फ उठाते हैं वह उनसे पहले आ चुके सीनियर खिलाड़ियों के कारण है। उन्होंने आगे कहा, "इसी तरह से यह गेम बनाया गया है। मैं समझता हूं कि BBL के भविष्य को लेकर दिए गए मेरे योगदान से खेल को फायदा होगा और जब मैं रिटायर हो जाउंगा तो इससे नई पीढ़ी के खिलाड़ियों को फायदा पहुंचेगा।"

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

वार्नर ने BBL में तीन मैच खेले हैं जिसमें 76 की औसत से 152 रन बनाए हैं। वह लीग में एक शतक भी लगा चुके हैं। उनका स्ट्राइक-रेट 180 से अधिक का रहा है और उन्होंने अब तक 12 चौके तथा सात छक्के लगाए हैं।

कमिंस और स्टार्क

कमिंस और स्टार्क नहीं होंगे BBL का हिस्सा

पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क जैसे दिग्गज खिलाड़ी BBL में हिस्सा नहीं लेंगे। उन्होंने व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के कारण ऐसा फैसला लिया है। टी-20 विश्व कप में दोनों खिलाड़ियों का खेलना तय है। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज और फिर भारत के कठिन दौरे को देखते हुए दोनों सीनियर खिलाड़ियों ने अपने वर्कलोड को मैनेज करने और फिटनेस बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया है।