टी-20 विश्व कप: भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मिस कर सकते हैं मलान, मोईन ने दिए संकेत
टी-20 विश्व कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड क्रिकेट टीम का सामना भारत से 10 नवंबर को एडिलेड ओवल में होना है। इस बड़े मैच से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लग सकता है। दरअसल, इंग्लैंड के प्रमुख बल्लेबाज डेविड मलान चोटिल (ग्रोइन इंजरी) हैं और अगले मैच से बाहर हो सकते हैं। इंग्लैंड के ऑल राउंडर मोईन अली ने ये संकेत दिए हैं। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
मलान की चोट ठीक नहीं लग रही है- मोईन
मोईन अली ने सोमवार को BBC से बात करते हुए बताया कि मलान सेमीफाइनल से बाहर हो सकते हैं। उन्होंने चोट के बारे में कहा, "वह कई सालों से हमारे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। ईमानदारी से कहूं तो उनकी चोट ठीक नहीं लग रही है। वह कल स्कैन के लिए गए थे। हमें इस बारे में ज्यादा पता नहीं है लेकिन उनकी चोट सही नहीं दिख रही है।"
टी-20 विश्व कप में ऐसा रहा है मलान का प्रदर्शन
मलान श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड के अंतिम सुपर-12 मैच में चोटिल (ग्रोइन इंजरी) हो गए थे। वह बल्लेबाजी के लिए मैदान पर नहीं उतरे थे और उनकी टीम ने चार विकेट से जीत दर्ज की थी। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले मैच में 18 रन बनाए थे। इसके बाद आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने 35 रनों की पारी खेली थी। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने नाबाद 3 रन बनाए थे।
ऐसा रहा है इंग्लैंड का प्रदर्शन
इंग्लैंड ने सुपर-12 में अफगानिस्तान, श्रीलंका और न्यूजीलैंड के विरुद्ध जीत दर्ज की जबकि उन्हें आयरलैंड के खिलाफ हार मिली थी। इसके अलावा इंग्लिश टीम का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाला मैच बारिश के कारण नहीं खेला जा सका था। इंग्लैंड ने सात अंको के साथ अपने ग्रुप से दूसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। इस ग्रुप में न्यूजीलैंड ने शीर्ष पर रहते हुए अंतिम चार में जगह बनाई थी।
दूसरे खिताब की तलाश में है इंग्लैंड
इंग्लैंड ने 2010 में टी-20 विश्व कप का खिताब जीता था। उस संस्करण में इंग्लिश टीम की कमान पॉल कोलिंगवुड ने संभाली थी। फाइनल मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था। इसके अलावा इंग्लैंड 2016 में उपविजेता रही थी। उस संस्करण के खिताबी मुकाबले में इंग्लैंड को वेस्टइंडीज से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। वो फाइनल मुकाबला कार्लोस ब्रैथवेट की अविश्वसनीय बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है, जिन्होंने आखिरी ओवर में लगातार चार छक्के जड़कर मैच जिता दिया था।