
वनडे विश्व कप 2023 के साथ ही समाप्त हुआ डेविड विली का अंतरराष्ट्रीय करियर, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा।
गतविजेता और हालिया प्रदर्शन के चलते टीम से इस टूर्नामेंट में धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन हुआ इसके बिल्कुल विपरित।
इस शर्मनाक प्रदर्शन के बीच प्रमुख तेज गेंदबाज डेविड विली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर से संन्यास की घोषणा करके प्रशंसकों को हैरानी में डाल दिया।
विली फिलहाल सिर्फ 33 साल के हैं और उन्होंने अब इंग्लैंड के लिए नहीं खेलने का निर्णय लिया है।
रिपोर्ट
क्या है विली के संन्यास लेने का असली कारण?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विली ने इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) की नीतियों से नाराज होकर संन्यास का निर्णय लिया है।
बोर्ड ने 24 अक्टूबर को खिलाड़ियों के लिए केंद्रीय अनुबंध की घोषणा की थी। उस अनुबंध में विली को जगह नहीं दी गई थी। वह इस बात से काफी नाराज थे।
बोर्ड ने 29 खिलाड़ियों को अनुबंध दिया था जो 3 साल, 2 साल और 1 साल के लिए थे।
रिपोर्ट
विली ने ये कहकर ली अंतरराष्ट्रीय करियर से विदाई
विली ने 1 नवंबर को सोशल मीडिया पर संन्यास की घोषणा की थी।
तब उन्होंने कहा था, "मैं कभी नहीं चाहता था कि यह दिन आए। मैंने बचपन से केवल इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेलने का सपना देखा है।"
उन्होंने आगे कहा, "मैंने काफी विचार करने के बाद और अफसोस के साथ यह फैसला लिया है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का सही समय आ गया है। मैं विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलूंगा।"
रिपोर्ट
विश्व कप 2023 में कैसा रहा है विली का प्रदर्शन?
विली का खेल को अलविदा कहना इसलिए भी हैरानी भरा है क्योंकि वह विश्व कप में शानदार लय में थे।
उन्होंने वर्तमान विश्व कप में 6 मैचों में 23.54 की गेंदबाजी औसत और 5.07 की इकॉनमी रेट से 11 विकेट लिए थे।
वह टूर्नामेंट में अपनी टीम की ओर से दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।
उनसे अधिक विकेट केवल आदिल राशिद (15 विकेट) ही लेने में कामयाब रहे।
रिपोर्ट
विली ने विश्व कप के दौरान हासिल की थी खास उपलब्धि
विली ने इसी विश्व कप दौरान खास उपलब्धि हासिल करते हुए वनडे क्रिकेट में अपने 100 विकेट भी पूरे किए थे।
उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ मुकाबले में 3 विकेट लेते हुए इस मुकाम को हासिल किया था।
वह ऐसा करने वाले इंग्लैंड के 15वें गेंदबाज बने थे। सक्रिय गेंदबाजों में वह इंग्लैंड के चौथे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक वनडे विकेट लेने का रिकॉर्ड जेम्स एंडरसन (269) के नाम है।
रिपोर्ट
कैसा रहा है विली का अंतरराष्ट्रीय करियर?
बाएं हाथ के गेंदबाज विली ने इंग्लैंड की ओर से कुल 116 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले।
उन्होंने 73 वनडे क्रिकेट मैचों में 29.75 की औसत और 5.52 की इकॉनमी रेट से 100 विकेट लिए। उन्होंने एक बार 5 विकेट हॉल लिया और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/30 विकेट का रहा है।
उन्होंने 43 अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट मैचों में 23.13 की औसत और 8.18 की औसत से 51 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/7 विकेट का रहा है।