LOADING...
पाकिस्तान के खिलाफ SSG टेस्ट से संन्यास लेना चाहते हैं डेविड वार्नर, किया योजना का खुलासा 
पाकिस्तान के खिलाफ SSG टेस्ट से संन्यास लेना चाहते हैं डेविड वार्नर (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

पाकिस्तान के खिलाफ SSG टेस्ट से संन्यास लेना चाहते हैं डेविड वार्नर, किया योजना का खुलासा 

Jun 03, 2023
04:46 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की योजना बना ली है। उन्होंने कहा है कि वह जनवरी 2024 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ सिडनी में होने वाले मुकाबले के बाद अपने टेस्ट करियर को अलविदा कहना चाहते हैं। बता दें, इस समय वार्नर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए इंग्लैंड में अभ्यास कर रहे हैं। इसके बाद वह 16 जून से शुरू होने वाली एशेज सीरीज में भी खेलेंगे।

बयान 

मैं पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज तक निश्चित तौर पर लूंगा संन्यास- वार्नर 

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने वार्नर के हवाले से कहा, "अगर मैं इसे (WTC फाइनल और आगामी एशेज सीरीज) पार कर जाता हूं और पाकिस्तान सीरीज में जगह बना पाता हूं तो मैं निश्चित रूप से इसे खत्म करूंगा। मैं शायद इसका श्रेय खुद को और अपने परिवार को देता हूं। अगर मैं यहां रन बना पाता हूं और ऑस्ट्रेलिया की टीम में बरकरार रहता हूं, तो भी वेस्टइंडीज सीरीज में नहीं खेलूंगा।"

वार्नर 

पिछले कुछ समय से टेस्ट में खराब रहा है वार्नर का प्रदर्शन 

36 वर्षीय वार्नर अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की ढलान पर है। पिछले कुछ सालों में उनकी बल्लेबाजी औसत में गिरावट आई है। उन्होंने पिछले साल 11 टेस्ट खेले थे, जिसमें 30.05 की औसत से 571 रन बनाए थे। इस साल अब तक उन्होंने सिर्फ 3 टेस्ट खेले, जिसमें वह सिर्फ 36 रन बना सके हैं। इस बीच 15 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। वह इस समय WTC फाइनल की तैयारियों में व्यस्त हैं।

टेस्ट करियर 

शानदार रहा है वार्नर का टेस्ट करियर 

टेस्ट क्रिकेट में वार्नर ऑस्ट्रेलिया की ओर से 7वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने साल 2011 से 2023 तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 103 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 45.57 की शानदार औसत के साथ 8,158 रन बनाए हैं। वार्नर ने अपने टेस्ट करियर में 25 शतक और 34 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 355 रन नाबाद है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 962 चौके और 64 छक्के भी लगाए हैं।

टी-20 विश्व कप 

टी-20 विश्व कप के बाद लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं वार्नर 

वार्नर ने उम्मीद जताई है कि वह वेस्टइंडीज और USA में अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप तक लिमिटेड ओवर्स में खेल सकते हैं। इस बारे में उन्होंने कहा, "आपको रन बनाने हैं। मैंने हमेशा कहा है कि (2024) विश्व कप शायद मेरा आखिरी मैच होगा।" वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 142 मैचों में 45.00 की औसत से 6,030 रन बनाए हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में वह 99 मैचों में 2,894 रन बना चुके हैं।