Page Loader
दिल्ली में परिवार संग घूमते दिखे डेविड वार्नर, इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें
डेविड वार्नर ने डाली परिवार के साथ फोटो (फोटो: इंस्टाग्राम/@davidwarner31)

दिल्ली में परिवार संग घूमते दिखे डेविड वार्नर, इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें

Feb 20, 2023
02:05 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वार्नर का भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। अब दिल्ली टेस्ट में टीम की करारी हार के बाद वार्नर अपने परिवार के साथ घूमते दिए। उन्होंने इंस्टाग्राम पर कई कई तस्वीरें शेयर की और लोगों ने यह अंदाजा लगाने को कहा कि वह कहां घूम रहे हैं। फोटो में वार्नर की पत्नी और उनकी तीनों बेटियां मौजूद हैं।

दिल्ली टेस्ट

दिल्ली टेस्ट की दूसरी पारी में वार्नर ने नहीं की थी बल्लेबाजी

वार्नर दिल्ली में हुमायूं का मकबरा घूमने पहुंचे थे और वहीं की फोटो उन्होंने इंस्टा पर शेयर की है। दिल्ली टेस्ट की दूसरी पारी में वार्नर ने बल्लेबाजी नहीं की थी क्योंकि वह कन्कशन के कारण बाहर हो गए थे। कन्कशन के अलावा वार्नर की कोहनी में फ्रैक्चर भी हुआ है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उन्हें चोट से उबरने के लिए वापस ऑस्ट्रेलिया भेजा जा सकता है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

वार्नर द्वारा किया गया पोस्ट