Page Loader
वॉर्नर के 400 बनने से पहले पेन ने क्यों घोषित की पारी? बल्लेबाज़ ने किया खुलासा

वॉर्नर के 400 बनने से पहले पेन ने क्यों घोषित की पारी? बल्लेबाज़ ने किया खुलासा

लेखन Neeraj Pandey
Dec 01, 2019
10:55 am

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर बीते शनिवार को डॉन ब्रेडमैन को पीछे छोड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में दूसरे सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 335 रनों की नाबाद पारी खेली, लेकिन कप्तान टिम पेन द्वारा पारी घोषित किया जाना क्रिकेट फैंस को रास नहीं आया। खुद वॉर्नर ने खुलासा किया है कि आखिर क्यों पेन ने पारी घोषित की थी।

जानकारी

क्या 400 बना सकते थे वार्नर?

वार्नर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। सभी को लग रहा था कि वार्नर अंतरराष्‍ट्रीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा द्वारा बनाए गए उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर 400 का रिकॉर्ड तोड़ देंगे, लेकिन इससे पहले ही पेन ने पारी घोषित कर दी।

बयान

खिलाड़ियों को समय देना चाहते थे- वॉर्नर

मैच के बाद पत्रकारों से बात करते हुए वॉर्नर ने कहा कि वे लोग मौसम को देखते हुए अपनी टीम को समय देना चाहते थे। वॉर्नर ने कहा, "कल के मौसम को देखते हुए हम खुद को ज़्यादा समय देना चाहते थे। यदि कल बारिश होती है तो गेंदबाजों को आराम करने का मौका मिलेगा। उन्हें आखिरी दो दिन में 14 विकेट चटकाने का लक्ष्य लेकर चलना होगा।"

बयान

मुझे पता था कि पारी घोषित होने वाली है- वॉर्नर

वॉर्नर ने इसके अलावा यह भी कहा कि वह लगातार इस बात की जानकारी ले रहे थे कि वे अपनी पारी कब घोषित कर रहे हैं। ओपनर बल्लेबाज ने कहा, "सबसे पहले मैंने स्मिथ से पूछा और फिर टी-ब्रेक में मैंने पूछा तो पता चला कि शाम को 05:40 पर पारी घोषित होगी। मैंने समय देखा और फिर पेन ने मुझे 334 का स्कोर पार करने के लिए अतिरिक्त समय दिया।"

रिकॉर्ड्स

एक ही पारी में वॉर्नर ने बनाए कई रिकॉर्ड्स

वॉर्नर एडिलेड ओवल में तिहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं और साथ ही वह डे-नाइट टेस्ट में सर्वोच्च स्कोर (335*) बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। दिसंबर 2016 के बाद टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले वॉर्नर पहले बल्लेबाज हैं। टेस्ट क्रिकेट में दो बार 250+ का स्कोर बनाने वाले वॉर्नर छठे ओपनर बल्लेबाज बन गए हैं। इसके अलावा वह डे-नाइट टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज भी बने।

लेखा-जोखा

ऑस्ट्रेलिया की पकड़ मजबूत

पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर (335*) और मार्नस लाबुशाने (162) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत 589/3 पर अपनी पारी घोषित की। पाकिस्तान के लिए तीनों विकेट शाहीन अफरीदी ने हासिल किए। पाकिस्तान की पहली पारी बेहद निराशाजनक रही है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक उन्होंने 96 के स्कोर पर छह विकेट गंवा दिए थे। तीसरे दिन के पहले सेशन में समाचार लिखे जाने तक पाकिस्तान ने छह विकेट के नुकसान पर 156 रन बना लिए।