Page Loader
एशेज 2023: चौथे टेस्ट में डेविड वार्नर की जगह यह खिलाड़ी बन सकता है सलामी बल्लेबाज
डेविड वार्नर का टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म जारी है (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

एशेज 2023: चौथे टेस्ट में डेविड वार्नर की जगह यह खिलाड़ी बन सकता है सलामी बल्लेबाज

Jul 16, 2023
11:45 am

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा है। अब तक खेले गए 3 टेस्ट की 6 पारियों में वह सिर्फ 1 अर्धशतक लगा पाए हैं। ऐसे में चौथे टेस्ट में वह टीम का हिस्सा होंगे या नहीं, ये बड़ा सवाल बना हुआ है। आइए वार्नर की जगह चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए विकल्पों पर एक नजर डालते हैं।

मौका

वार्नर की जगह ये खिलाड़ी बन सकता है ऑस्ट्रेलिया का सलामी बल्लेबाज 

अगर ऑस्ट्रेलिया कैमरून ग्रीन और मिचेल मार्श दोनों को अंतिम एकादश में मौका देगी तो ट्रैविस हेड टीम के सलामी बल्लेबाज हो सकते हैं। सलामी बल्लेबाज के रूप में 5 पारियों में हेड ने 55.75 की औसत से 223 रन बनाए हैं। इसके अलावा वह सीरीज में शानदार फॉर्म में हैं और 44.33 की औसत से 266 रन बनाए हैं। सलामी बल्लेबाज के तौर पर उनका आक्रामक रुख इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल सकता है।

इंग्लैंड

इंग्लैंड में पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं वार्नर 

इंग्लैंड की सरजमीं पर वार्नर ने पहला टेस्ट मैच साल 2013 में खेला था। उन्होंने 17 मैच की 33 पारियों में सिर्फ 25.33 की औसत से 836 रन बनाए हैं। वह इंग्लैंड में एक भी शतक नहीं बना पाए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 85 रन रहा है। इंग्लैंड में वार्नर ने 8 अर्धशतक लगाए हैं। स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ वार्नर का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। वह उन्हें 17 बार आउट कर चुके हैं।

साल

साल 2023 में पूरी तरह खामोश रहा है वार्नर का बल्ला 

वार्नर ने साल 2023 में 7 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 12 पारियों में 18.41 की औसत और 51.47 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 221 रन बनाए हैं। उन्होंने इस साल टेस्ट क्रिकेट में एक भी शतक नहीं लगाया है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 66 रन रहा है। साल 2022 में भी वार्नर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। उन्होंने 11 टेस्ट की 20 पारियों में 30.05 की औसत से 571 रन बनाए थे।

करियर

कैसा रहा है वार्नर का टेस्ट करियर?

टेस्ट क्रिकेट में वार्नर ने अपना पहला मुकाबला साल 2011 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 107 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 195 पारियों में 44.61 की औसत और 70.64 की स्ट्राइक रेट के साथ 8,343 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। 335 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ वार्नर ने 25 शतक और 35 अर्धशतक लगाए हैं। वार्नर टेस्ट क्रिकेट में 12 बार खाता खोले बिना भी पवेलियन लौटे हैं।