
इंग्लैंड में 1 भी टेस्ट शतक नहीं लगा सके डेविड वार्नर, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
एशेज 2023 के पांचवें टेस्ट की अपनी आखिरी पारी में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने 60 रन की पारी खेली। यह उनके टेस्ट करियर का 36वां अर्धशतक रहा।
वह मौजूदा सीरीज में कोई शतक नहीं लगा सके। सम्भवतः आखिरी बार एशेज सीरीज में खेल रहे वार्नर इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट प्रारूप में कोई शतक नहीं लगा सके हैं।
आइए उनके इंग्लैंड में किए प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
प्रदर्शन
एशेज 2023 में वार्नर ने 28.50 की औसत से बनाए रन
वार्नर इस एशेज सीरीज में नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके। उन्होंने अपनी 10 पारियों में 28.50 की औसत के साथ 285 रन बनाए।
इस बीच वह सिर्फ 2 अर्धशतक ही लगा सके। इस सीरीज में उनका सर्वोच्च स्कोर 66 रन रहा, जो उन्होंने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में बनाया था।
एशेज 2023 में उनके स्कोर क्रमशः 9, 36, 66, 25, 4, 1, 32, 28, 47 और 60 रन रहे।
आंकड़े
इंग्लैंड की सरजमीं पर 1 टेस्ट शतक भी नहीं लगा सके हैं वार्नर
वार्नर पहले ही ये घोषणा कर चुके हैं कि वह इस साल के आखिरी में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज तक खेलना चाहते हैं। इस हिसाब से वह अपनी आखिरी एशेज सीरीज खेल चुके हैं।
उन्होंने इंग्लैंड की सरजमीं पर 19 टेस्ट में 26.48 की औसत से 980 रन बनाए हैं।
वह इंग्लैंड में कोई टेस्ट शतक नहीं लगा सके हैं। टेस्ट प्रारूप में उन्होंने इंग्लैंड में 85 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 9 अर्धशतक लगाए हैं।
आंकड़े
इंग्लैंड के खिलाफ 2,173 रन बना चुके हैं वार्नर
वार्नर ने पहली बार 2013 में एशेज सीरीज में हिस्सा लिया था। उन्होंने लगभग पिछले एक दशक में इंग्लैंड के खिलाफ 33 टेस्ट खेले हैं, जिसकी 61 पारियों में उन्होंने 37 की औसत के साथ 2,173 रन बनाए हैं।
इस बीच वह 3 शतक और 16 अर्धशतक अपने नाम कर चुके हैं।
टेस्ट प्रारूप में इंग्लिश टीम के खिलाफ वार्नर का सर्वोच्च स्कोर 124 रन रहा है।
आंकड़े
बेहतरीन रहा है वार्नर का टेस्ट करियर
वार्नर टेस्ट प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सातवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
उन्होंने अब तक 109 टेस्ट में 44.43 की औसत के साथ 8,487 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 335* रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 25 शतक लगाए हैं। अपने टेस्ट करियर में उन्होंने 36 अर्धशतक भी जड़े हैं।
वह ऑस्ट्रेलिया के सक्रिय खिलाड़ियों में इस समय स्टीव स्मिथ के बाद दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।