डेविड वार्नर एशेज 2023 के बाद टेस्ट क्रिकेट से ले सकते हैं संन्यास, दिए संकेत
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने संकेत दिए हैं कि वह अगले साल एशेज के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। इसके अलावा वार्नर ने स्पष्ट किया है कि वह वनडे और टी-20 क्रिकेट में खेलना जारी रखेंगे। बता दें वार्नर हाल ही में टी-20 विश्व कप में खेलते हुए नजर आए थे। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
यह टेस्ट क्रिकेट में मेरे आखिरी 12 महीने हो सकते हैं- वार्नर
वार्नर ने बताया है कि उनका उद्देश्य अगले वनडे और टी-20 विश्व कप में खेलना है, जिसके चलते वह टेस्ट से संन्यास ले सकते हैं। 36 वर्षीय वार्नर ने Dead set Legends में कहा, "शायद टेस्ट क्रिकेट को सबसे पहले अलविदा कहा जाएगा। अगला टी-20 विश्व कप 2024 में है और वनडे विश्व कप अगले साल होना है। संभावित रूप से यह टेस्ट क्रिकेट में मेरे आखिरी 12 महीने हो सकते हैं। लेकिन मुझे लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट काफी पसंद है।"
टी-20 विश्व कप में खराब रहा था वार्नर का प्रदर्शन
वार्नर के लिए टी-20 विश्व कप 2022 बेहद खराब रहा था। उन्होंने लगभग 11 की खराब औसत से 44 रन बनाए थे। ऐसे में उनकी खूब आलोचना हुई थी। इसको लेकर वार्नर ने आगे कहा, "मुझे टी-20 क्रिकेट पसंद है और मैं 2024 तक खेलना चाहता हूं। जो कह रहे हैं कि मैं बीत चुका हूं और मेरा समय समाप्त हो चुका है, उनसे कहना चाहूंगा कि अपनी इच्छाओं के बारे में सजग रहें।"
शानदार चल रहा है वार्नर का टेस्ट करियर
वार्नर का टेस्ट करियर अब तक बेहतरीन रहा है। उन्होंने अब तक खेले 96 टेस्ट में 46.52 की औसत से 7,817 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 24 शतक और 34 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं। वह फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की ओर से टेस्ट क्रिकेट में आठवें सबसे ज्यादा रन बनाने बल्लेबाज हैं। इसके अलावा सक्रिय खिलाड़ियों में वह स्टीव स्मिथ (8,161) के बाद दूसरे सर्वाधिक टेस्ट रन वाले ऑस्ट्रेलियाई हैं।
एशेज तक ऐसा है ऑस्ट्रेलिया का कार्यक्रम
ऑस्ट्रेलिया को 17-22 नवंबर तक इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है। वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ 30 नवंबर से घर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज की मेजबानी करनी है। इसके बाद कंगारू टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज और तीन ही मैचों की वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करेगी। यह दोनों सीरीज 17 दिसंबर 2022 से 17 जनवरी 2023 तक होनी तय है। इसके बाद 16 जून से 31 जुलाई 2023 तक एशेज खेली जानी है।