इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर ने लगाया टेस्ट करियर का 35वां अर्धशतक, मैथ्यू हेडन को पछाड़ा
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच एशेज सीरीज का दूसरा मुकाबला आज से लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 66 गेंदों पर अर्धशतक लगाया। यह उनके टेस्ट करियर का 35वां अर्धशतक है। इसके साथ ही उन्होंने मैथ्यू हेडन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वह टेस्ट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 60 बार ऐसा किया है।
वॉर्नर ने खेली 66 रन की पारी
इस सूची में दूसरे नंबर पर हेडन और तीसरे पर मार्क टेलर हैं, जिन्होंने टेस्ट में 59-59 बार 50 से ज्यादा स्कोर बनाया था। वॉर्नर ने 106 टेस्ट की 192 पारियों में अब तक 45.18 की औसत और 70.91 की स्ट्राइक रेट से 8,313 रन बनाए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 88 गेंदों पर 75 की स्ट्राइक रेट से 66 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 1 छक्का लगाया। जोश टंग ने उन्हें बोल्ड किया।