डेविड वार्नर की इन चीजों की होगी नीलामी, हाल ही में लिया था संन्यास
क्या है खबर?
डेविड वार्नर ने टेस्ट क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कह दिया है।
वार्नर ने मैक्ग्रा फाउंडेशन की नीलामी के लिए अपनी पिंक टेस्ट शर्ट और हस्ताक्षर की हुई पिंक बैगी कैप दान कर दी है।
मैकग्राथ फाउंडेशन के CEO होली मास्टर्स ने कहा, "यह 12वां गुलाबी टेस्ट है जिसका डेविड हिस्सा रहे हैं। यह साल बेहद खास है क्योंकि यह आखिरी टेस्ट मैच था जिसमें वार्नर खेले और उन्होंने अपनी गुलाबी बैगी दान कर दी है।"
प्रदर्शन
टेस्ट में 5वें सर्वाधिक रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई
वार्नर के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 112 टेस्ट की 205 पारियों में 44.59 की औसत और 70.19 की स्ट्राइक रेट से 8,786 रन बनाए।
इस दौरान उन्होंने 37 अर्धशतक और 26 शतक लगाए। टेस्ट में उनका सर्वाधिक स्कोर 335* रन है। इसके अलावा उन्होंने 4 विकेट भी झटके हैं।
वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से 5वें सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे पहले रिकी पोंटिंग (13,378), एलन बॉर्डर (11,174), स्टीव वॉ (10,927) और स्टीव स्मिथ (9,514) हैं।
आंकड़े
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले सलामी बल्लेबाज
वार्नर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर सलामी बल्लेबाज 49 शतक लगाए हैं।
टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 26 शतक, वनडे क्रिकेट में 22 शतक और टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके बल्ले से 1 शतक निकला है।
ऐसे में कंगारू दिग्गज वार्नर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले सलामी बल्लेबाज हैं।
इस सूची में दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर (45) और तीसरे पायदान पर क्रिस गेल (42) हैं।