Page Loader
डेविड वार्नर ने बेंगलुरु के होटल के साथ की भारत की तारीफ, किया स्पेशल पोस्ट
डेविड वार्नर ने किया स्पेशल पोस्ट (फोटो: ट्विटर/@ICC)

डेविड वार्नर ने बेंगलुरु के होटल के साथ की भारत की तारीफ, किया स्पेशल पोस्ट

Feb 06, 2023
03:47 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वार्नर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और उनका भारत से खास लगाव भी है। अब वार्नर ने बेंगलुरु के होटल की तारीफ में स्पेशल पोस्ट किया है। वार्नर ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'होटल के शानदार स्टॉफ का धन्यवाद। मुझे पता है कि इस फोटो में हम पूरे स्टॉफ को नहीं ला सकते हैं, लेकिन आप सभी ने हमारा अच्छे से ख्याल रखा। शानदार लोग और शानदार सर्विस। अदभुत भारत।'

मामला

टेस्ट सीरीज के लिए भारत दौरे पर हैं वॉर्नर

वार्नर ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ टेस्ट सीरीज के लिए भारत दौरे पर हैं। कंगारू टीम चार दिन के ट्रेनिंग कैंप के लिए बेंगलुरु में रुकी थी और वहां टीम को Renaissance होटल में ठहराया गया था। अलूर में ट्रेनिंग कैंप समाप्त होने के बाद टीम नागपुर के लिए रवाना हो चुकी है जहां 9 फरवरी को पहला टेस्ट खेला जाना है। वार्नर को अक्सर भारतीय फिल्मों पर इंस्टाग्राम रील्स बनाते देखा जाता है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

वार्नर द्वारा किया गया इंस्टा पोस्ट