Page Loader
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: पूरी सीरीज से बाहर हो सकते हैं डेविड वार्नर, जानें कारण
डेविड वार्नर को लगी है चोट (फोटो: ट्विटर/@cricketcomau)

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: पूरी सीरीज से बाहर हो सकते हैं डेविड वार्नर, जानें कारण

Feb 18, 2023
12:19 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वार्नर भारत के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के बचे हुए मैचों से बाहर हो सकते हैं। कन्कशन के कारण वार्नर पहले ही दूसरे टेस्ट से बाहर हो चुके हैं और उनकी जगह मैट रेनशॉ खेल रहे हैं। वार्नर के बाएं कोहनी में फ्रैक्चर हुआ है जिसके कारण उनका आगे के मैचों में खेलना संदिग्ध हो गया है। वार्नर का सीरीज में प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है।

अपडेट

कन्कशन नहीं होता तो भी दूसरी पारी में बल्लेबाजी नहीं कर पाते वार्नर

कोहनी की चोट के चलते दिल्ली टेस्ट की दूसरी पारी में वार्नर का बल्लेबाजी करना मुश्किल था। हालांकि, हेल्मेट पर लगी गेंद के बाद वह कन्कशन का शिकार हुए और उनकी जगह रेनशॉ दूसरी पारी में बल्लेबाजी करेंगे। यदि वार्नर कन्कशन का शिकार नहीं होते और कोहनी की चोट के चलते बाहर होते तो ऑस्ट्रेलिया को उनकी जगह दूसरा बल्लेबाज लाने की अनुमति नहीं मिलती। नागपुर टेस्ट में रेनशॉ भी कुछ खास नहीं कर सके थे।