टी-20 क्रिकेट में 11,000 रन बनाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई हैं डेविड वार्नर, जानिए आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने टी-20 क्रिकेट में 11,000 रन पूरे कर लिए हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज दौरान यह उपलब्धि हासिल की है। वह ऐसा कारनामा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। वह टी-20 क्रिकेट में इस आंकड़े तक पहुंचने वाले कुल पांचवें खिलाड़ी हैं। इस बीच उनके द्वारा बनाए रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
इस एलीट क्लब में शामिल हुए वार्नर
वार्नर सभी प्रारूपों में ऑस्ट्रेलिया के मुख्य सलामी बल्लेबाज रहे हैं। उनकी धमाकेदार शुरुआत ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को कई यादगार मैच जीतने में मदद की है। वार्नर टी-20 क्रिकेट में 11,000 रन बनाने वाले कुल मिलाकर पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (14,562) व कीरोन पोलार्ड (11,915), पाकिस्तान के शोएब मलिक (11,902) और भारत के विराट कोहली (11,030) ये कारनामा कर चुके हैं।
ऐसा है वार्नर का टी-20 करियर
वार्नर ने 2007 में न्यू साउथ वेल्स की ओर से खेलते हुए क्वींसलैंड के खिलाफ टी-20 क्रिकेट में अपना पदार्पण किया था। डेढ़ दशक से अधिक के करियर में उन्होंने 331 मैचों में 38.43 की औसत से 11,032 रन बनाए हैं। इस दौरान प्रारूप में उनका स्ट्राइक रेट 141.76 है। इस बीच उन्होंने 93 अर्धशतक और आठ शतक लगाए हैं। वह अब तक 1,096 चौके और 410 छक्के लगा चुके हैं।
वार्नर का अंतरराष्ट्रीय करियर
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में वार्नर ने 94 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 34.28 की औसत से 2,846 रन बनाए हैं। ये रन उन्होंने 142.58 की स्ट्राइक रेट से अपने नाम किए हैं। इस बीच उन्होंने 24 अर्धशतक बनाने के अलावा एक शतक (100*) भी लगाया है। घर में वॉर्नर ने 46.45 की औसत से 929 रन बनाए हैं। घर से दूर (अवे) 1,027 रन जबकि तटस्थ स्थानों में 890 रन बनाए हैं।
शानदार रहा है वार्नर का IPL करियर
वार्नर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने अब तक 162 पारियों में 42 की औसत और 140.68 की स्ट्राइक रेट से 5,881 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 55 अर्धशतक और चार शतक लगाए हैं। उन्होंने 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को अपना पहला खिताब दिलाया था। 2021 को छोड़कर उन्होंने 2013 के बाद से IPL के प्रत्येक सीजन में 400 से अधिक रन बनाए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
हाल ही में वार्नर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ गाबा में दूसरे टी-20 में 75 रनों की पारी खेली थी। यह उनका 23वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक था। वह गेल के बाद टी-20 में 100 से ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए थे।