
डेविड वार्नर तीनों प्रारूप में 100 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बने
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वह क्रिकेट के सभी प्रारूप (टेस्ट, वनडे और टी-20) में 100 मैच खेलने वाले कंगारू टीम के पहले खिलाड़ी बने हैं।
उनसे पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सिर्फ 2 खिलाड़ियों ने यह कारनामा किया था। वह दिग्गज खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट टीम के विराट कोहली और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के रॉस टेलर हैं।
वार्नर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 में यह उपलब्धि हासिल की है।
टी-20
वार्नर 100 टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई
वार्नर 100 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के तीसरे खिलाड़ी बने हैं। वह इस मामले में अब एरोन फिंच (103) और ग्लेन मैक्सवेल (101) से ही पीछे हैं।
इसी तरह वह सकल रूप से यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के 25वें खिलाड़ी बने हैं।
इस मामले में शीर्ष पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने इस प्रारूप में अब तक 151 मैच खेले हैं।
टेस्ट
वार्नर के टेस्ट और वनडे के आंकड़ों पर एक नजर
वार्नर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने 112 मैच खेले थे और 44.59 की शानदार औसत से 8,786 रन बनाने में कामयाब रहे थे।
उनके बल्ले से 26 शतक और 37 अर्धशतक निकले थे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 335 रन रहा था।
वनडे क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 161 मैच खेले हैं और इसकी 159 पारियों में उन्होंने 45.30 की औसत से 6,932 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 22 शतक और 33 अर्धशतक निकले हैं।
बल्लेबाजी
दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
अनुभवी वार्नर टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
उनके बल्ले से 2,900 से ज्यादा रन निकले हैं। इस प्रारूप में उन्होंने 24 अर्धशतक और 1 शतक लगाया है। उनकी स्ट्राइक रेट 142.53 की रही है।
केवल फिंच (3,120) उनसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। फिंच ने कंगारू टीम के लिए 103 मैच खेले थे और 34.28 की स्ट्राइक रेट से यह रन बनाए थे। वह अब संन्यास ले चुके हैं।
उपलब्धि
वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया में पूरे किए 2,000 टी-20 रन
सभी तरह की टी-20 क्रिकेट की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया में वार्नर ने 67 मैचों में 36.00 से ज्यादा की औसत से 2,000 से ज्यादा रन बनाए हैं। इसमें 15 अर्द्धशतक और 2 शतक शामिल है।
वार्नर ने बिग बैश लीग (BBL) में 11 मैचों में 33.44 की औसत से 301 रन बनाए हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 में 5 रन बनाते ही उन्होंने अपनी सरजमीं पर 2,000 टी-20 रन पूरे किए।