डेविड वार्नर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेंगे अपना 100वां टेस्ट, जानिए उनके आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सोमवार को बॉक्सिंग डे टेस्ट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे। यह उनके करियर का 100वां टेस्ट मैच होगा। इस मुकाबले में अगर वह 78 रन बना लेते हैं तो उनके टेस्ट क्रिकेट में 8,000 रन भी पूरे हो जाएंगे। वह टेस्ट में यहां तक पहुंचने वाले पांचवें सबसे तेज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन सकते हैं। आईए वार्नर के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
वार्नर के टेस्ट करियर पर एक नजर
वार्नर ने 2011 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने 99 टेस्ट की 182 पारियों में 45.52 के बेहतरीन औसत से 7,922 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 24 शतक और 34 अर्धशतक भी लगाए हैं। वॉर्नर 2022 में एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं और 20.61 की औसत से 371 रन बनाए हैं। इसमें दो अर्धशतक भी शामिल हैं। उनकी आखिरी पांच पारियों में तीन, जीरो, 28, 21 और 48 के स्कोर आए हैं।
वार्नर घर में 5,000 टेस्ट रन बनाने के भी करीब
वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर खेले गए टेस्ट में 57.31 की औसत से रन बनाए हैं। उन्होंने 53 मैच खेले हैं और उनके बल्ले से 4,929 रन निकले हैं। इस दौरान वार्नर ने 18 शतक और 14 अर्धशतक भी लगाए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया में 5,000 टेस्ट रन पूरे करने से 71 रन दूर हैं। वह रिकी पोंटिंग (7,578), एलन बॉर्डर (5,743), स्टीव वॉ (5,710) और मैथ्यू हेडन (5,210) के बाद ऐसा करने वाले केवल पांचवें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज होंगे।
वार्नर की निगाहें ऐतिहासिक उपलब्धि पर भी होगी
वार्नर अगर अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक जमा लेते हैं तो रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लेंगे। वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा करने वाले सिर्फ 10वें बल्लेबाज होंगे। पोंटिंग (120 और 143* बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2006) के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले वार्नर केवल दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बन जाएंगे। पोंटिंग अपने 100वें टेस्ट में दो शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं।
8,000 टेस्ट रन बनाने वाले पांचवें सबसे तेज ऑस्ट्रेलियाई
अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वार्नर 78 रन बना लेते हैं तो वह 8,000 रन का आंकड़ा पार करने वाले आठवें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन जाएंगे। वार्नर से तेज स्टीव स्मिथ (151), हेडन (164), पोंटिंग (165) और माइकल क्लार्क (172) पारी में 8,000 टेस्ट रन पूरे कर चुके हैं। वार्नर एलन बॉर्डर की (184 पारियों) में 8,000 रन के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं। स्मिथ इस मुकाम तक पहुंचने वाले अब तक के सबसे तेज खिलाड़ी हैं।
वार्नर के नाम है तिहरा शतक
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ने नवंबर 2019 में टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले सातवें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने थे। उन्होंने एडिलेड में पाकिस्तान के खिलाफ (335 *) बनाए थे। यह हेडन के 380 (बनाम जिम्बाब्वे, 2003) के बाद एक ऑस्ट्रेलियाई द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर है। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच सोमवार तड़के सुबह 5.30 बजे शुरू होगा। ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 1-0 से आगे हैं।