भारत बनाम न्यूजीलैंड: कोन्वे की जगह न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम में शामिल किए गए डैरिल मिचेल
टी-20 विश्व कप में शानदार फॉर्म में चल रहे न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डैरिल मिचेल को अच्छे प्रदर्शन का एक और ईनाम मिला है। मिचेल को अब भारत दौरे पर होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भी कीवी टीम का हिस्सा बनाया गया है। इससे पहले वह केवल टी-20 सीरीज के लिए चुने गए थे, लेकिन अब चोटिल डेवोन कोन्वे के दौरे से बाहर होने के बाद उन्हें यह मौका मिला है।
वर्तमान समय में काफी बढ़ा हुआ है डैरिल का आत्मविश्वास- स्टीड
कीवी कोच गैरी स्टीड ने कहा कि टेस्ट चैंपियनशिप की पहली सीरीज मिस करना कोन्वे के लिए बेहद निराशाजनक है, लेकिन यह किसी और के लिए बड़ा मौका भी हो सकता है। उन्होंने आगे कहा, "डैरिल ने साबित किया है कि वह कई स्थानों पर बल्लेबाजी कर सकते हैं और वर्तमान समय में उनका आत्मविश्वास भी काफी बढ़ा हुआ है। उन्होंने साबित किया है कि वह टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।"
ऐसी है न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम
केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), डैरिल मिचेल, काइल जैमीसन, टॉम लाथम, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, विल सोमरविले, टिम साउथी, रॉस टेलर, विल यंग और नील वैगनर।
इस तरह भारतीय दौरे से बाहर हुए हैं कोन्वे
इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में 38 गेंदों में 46 रनों की पारी खेलकर आउट होने के बाद कोन्वे ने निराशा में अपनी मुठ्ठी बल्ले पर दे मारी थी। यह देखने में तो साधारण लगा था, लेकिन फिर स्कैन में पता चला कि उनकी कलाई में फ्रैक्चर हो गया है। कोन्वे फिलहाल कीवी टीम के साथ ही हैं और फाइनल के लिए टीम की तैयारियों में मदद कर रहे हैं।
ऐसा है न्यूजीलैंड के भारत दौरे का कार्यक्रम
न्यूजीलैंड अपने भारत दौरे की शुरुआत 17 नवंबर को जयपुर में होने वाले टी-20 मुकाबले के साथ करेगा। उसके बाद 19 नवंबर को रांची में और 21 नवंबर कोलकाता में सीरीज का दूसरा और तीसरा टी-20 मुकाबला खेला जाएगा। वहीं 25-29 नवंबर को कानपुर में पहला टेस्ट खेला जाएगा। इसके बाद 3-7 दिसंबर को मुंबई में होने वाले दूसरे टेस्ट के साथ न्यूजीलैंड के भारत दौरे का समापन हो जाएगा।