Page Loader
रणजी ट्रॉफी: दर्शन मिसल ने चटकाए 5 विकेट, गोवा ने सर्विसेज को पारी से हराया
दर्शन मिसल का का शानदार प्रदर्शन (फोटो: फेसबुक/@goacricassc)

रणजी ट्रॉफी: दर्शन मिसल ने चटकाए 5 विकेट, गोवा ने सर्विसेज को पारी से हराया

Jan 20, 2023
02:13 pm

क्या है खबर?

गोवा के कप्तान दर्शन मिसल ने रणजी ट्रॉफी के मैच में सर्विसेज के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया है। मिसल ने दूसरी पारी में पांच विकेट चटकाए। उन्होंने अपनी टीम के लिए पहली पारी में 59 रनों की बेहतरीन पारी भी खेली थी। 63वां फर्स्ट-क्लास मुकाबला खेल रहे मिसल ने चौथी बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट हासिल किए हैं। घरेलू क्रिकेट में मिसल ने 4,400 से अधिक रन बनाए हैं और 200 से अधिक विकेट हासिल किए हैं।

लेखा-जोखा

गोवा ने पारी के अंतर से जीता मुकाबला

पहले बल्लेबाजी करते हुए सर्विसेज की पहली पारी 173 रनों पर सिमट गई थी। पुलकित नारंग (52) अपनी टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। जवाब में गोवा ने एकनाथ केर्कर (156*) की बदौलत अपनी पहली पारी 483/9 के स्कोर पर घषित की थी। सर्विसेज ने रवि चौहान (139) की बदौलत दूसरी पारी में काफी कोशिश की, लेकिन 304 पर ऑल आउट हुए और पारी तथा चार रन से मैच हार गए।