रणजी ट्रॉफी: एकनाथ केर्कर ने लगाया करियर का पहला शतक, सर्विसेज के खिलाफ मजबूत हुई गोवा
गोवा के विकेटकीपर बल्लेबाज एकनाथ केर्कर ने रणजी ट्रॉफी में सर्विसेज के खिलाफ शतक लगाया है। केर्कर ने 223 गेंदों में अपना शतक पूरा किया जिसमें 12 चौके शामिल रहे। यह इस सीजन का उनका पहला शतक है। 11वां फर्स्ट-क्लास मैच खेल रहे केर्कर ने करियर का पहला शतक लगाया है। इससे पहले वह छह अर्धशतक लगा चुके हैं। घरेलू क्रिकेट में 1,500 से अधिक रन बना चुके हैं।
गोवा ने हासिल की मजबूत बढ़त
पहले बल्लेबाजी करते हुए सर्विसेज की पहली पारी 173 रनों पर सिमट गई थी। पुलकित नारंग (52) अपनी टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। जवाब में खबर लिखे जाने तक गोवा ने 332/6 का स्कोर बना लिया है और 157 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। केर्कर के शतक के अलावा मंथन खुटकर ने भी 82 रनों की शानदार पारी खेली है। कप्तान दर्शन मिसल भी अर्धशतक लगाकर आउट हुए हैं।