Page Loader
डेरन सैमी बने वेस्टइंडीज की वनडे और टी-20 टीम के कोच
दो टी-20 विश्वकप जीतने वाले इकलौते कप्तान हैं सैमी (तस्वीर: ट्विटर/@darensammy88)

डेरन सैमी बने वेस्टइंडीज की वनडे और टी-20 टीम के कोच

May 12, 2023
10:56 pm

क्या है खबर?

डैरन सैमी को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के वनडे और टी-20 टीम का मुख्य कोच बनाया गया है। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (CWI) ने शुक्रवार (12 मई) को इसकी पुष्टि की है। वह जून में शारजाह में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के साथ अपने कार्यकाल की शुरुआत करेंगे। CWI ने टेस्ट और 'A' टीमों के लिए पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज आंद्रे कोले को मुख्य कोच नामित किया है। इस खबर पर नजर डालते हैं।

बयान 

मैं इस जिम्मेदारी को लेकर उत्साहित हूं- सैमी 

सैमी ने अपनी नियुक्ति पर कहा, "यह एक चुनौती होगी, लेकिन मैं इसके लिए तैयार हूं और इसके लिए उत्साहित हूं। मैं वास्तव में अवसर की प्रतीक्षा कर रहा हूं। हमारे पास मौजूद खिलाड़ियों को देखते हुए मुझे विश्वास है कि मैं ड्रेसिंग रूम में प्रभाव डाल सकता हूं।" उन्होंने आगे कहा, "हमारे पास प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कमी नहीं है और दक्षिण अफ्रीका दौरे पर शाई होप और रोवमैन पॉवेल की कप्तानी में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया था।"

अनुभव 

PSL और CPL में कोचिंग कर चुके हैं सैमी 

सैमी इससे पहले पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में पेशावर जाल्मी के साथ कोच रह चुके हैं। इसके अलावा वह कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में सेंट लूसिया जोक्स के साथ टी-20 लीग में कोचिंग कर चुके हैं। दूसरी तरफ कोले को वेस्टइंडीज क्रिकेट के सभी स्तरों पर कोचिंग का अच्छा अनुभव है और वह इस साल की शुरुआत में जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के दौरों पर टीम के अंतरिम कोच थे।

करियर 

2 टी-20 विश्वकप जीतने वाले इकलौते कप्तान हैं सैमी 

ऑलराउंडर सैमी की कप्तानी में वेस्टइंडीज ने 2012 और 2016 टी-20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था। वेस्टइंडीज 2 टी-20 विश्व कप जीतने वाली पहली टीम और सैमी ऐसा करने वाले इकलौते कप्तान हैं। सैमी ने वेस्टइंडीज के लिए 38 टेस्ट, 126 वनडे और 68 टी-20 मैच खेले थे। टेस्ट में उन्होंने 1,323 रन और 84 विकेट, वनडे में 1,871 रन और 81 विकेट और टी-20 में 587 रन और 44 विकेट लिए थे।

कोले 

भारत के खिलाफ अपने कार्यकाल की शुरुआत करेंगे कोले 

कोले भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज से अपने कार्यकाल की शुरुआत करेंगे। कोले ने अपनी नियुक्ति पर कहा, "मैं आगे की चुनौतियों के साथ-साथ अवसरों को भी देख रहा हूं क्योंकि हम टेस्ट रैंकिंग में ऊपर जाने पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। बता दें कि पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कोले ने वेस्टइंडीज की ओर से कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला था। उन्होंने 7 फर्स्ट क्लास मैच और 10 लिस्ट-A मैच खेले हैं।