दानिश कनेरिया का बड़ा खुलासा, कहा- सट्टेबाज़ों के संपर्क में थे PCB अधिकारी और पाक टीम
पाकिस्तान के लिए 10 साल इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने अब एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। इंग्लिश काउंटी में स्पॉट फिक्सिंग को लेकर आजीवन बैन झेल रहे इस लेग स्पिनर ने दावा किया है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के कई अधिकारी और पाकिस्तान टीम के कई खिलाड़ी सट्टेबाज़ों के संपर्क में थे। बता दें कि पहले ही पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर के खुलासे के बाद से दानिश कनेरिया सुर्खियों में चल रहे हैं।
PCB अधिकारियों के संपर्क में था सट्टेबाज़- दानिश कनेरिया
कनेरिया ने एक वीडियो में खुलासा किया कि 2012 में इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में स्पॉट फिक्सिंग में शामिल सट्टेबाज़ PCB के आमंत्रण पर पाकिस्तान का दौरा करता था। इसके साथ ही उस सट्टेबाज़ का संपर्क नेशनल टीम के कई खिलाड़ियों से भी था। कनेरिया ने कहा, "मुझे हमेशा गलत तरीके से पेश किया गया। मैं आज आपको वास्तविकता बता रहा हूं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के कई अधिकारी और पाकिस्तान टीम के कई खिलाड़ी उस सट्टेबाज़ को जानते थे।"
मैंने हमेशा अपनी क्रिकेट ईमानदारी से खेली है- कनेरिया
कनेरिया ने कहा, "वह व्यक्ति (सट्टेबाज़) आधिकारिक दौरों पर पाकिस्तान आता रहता था। PCB उसे आमंत्रित करता था। मैं कभी उसे निजी तौर पर नहीं जानता था। मेरा उससे परिचय करवाया गया था। हां, हम दोनों का धर्म एक था।" उन्होंने आगे कहा, "कोई भी इस मामले में सच्चाई नहीं बोलना चाहता है। मैंने हमेशा अपनी क्रिकेट ईमानदारी से खेली है।" बता दें कि कनेरिया को इंग्लिश खिलाड़ी का सट्टेबाज़ से परिचय कराने का दोषी पाया गया था।
जानिए क्यों आजीवन बैन हुए थे दानिश कनेरिया
कनेरिया पर काउंटी खेलते वक्त स्पॉट-फिक्सिंग में शामिल होने और इंग्लिश खिलाड़ी मर्विन वेस्टफील्ड को अनु भट्ट नाम के सटोरिये से मिलवाने का आरोप लगा था। जांच में दोषी सिद्ध होने के बाद मर्विन ने कबूल किया था कि सटोरिये ने उन्हें एक ओवर में 12 रन देने के लिये 7,862 डॉलर दिए थे। इसके बाद इन दोनों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया था। इसके बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने कनेरिया और मर्विन को आजीवन बैन किया था।
इस कारण पहले से चर्चा में बने हुए हैं कनेरिया
हाल ही में शोएब अख्तर ने खुलासा किया था कि कनेरिया के हिंदू होने के कारण उनके साथ पाकिस्तान टीम में भेदभाव होता था। इतना ही नहीं, अख्तर ने यहां तक कहा था कि कई क्रिकेटर कनेरिया के साथ खाना भी नहीं खाते थे। इसके बाद कनेरिया ने एक वीडियो जारी कर अख्तर की बातों का समर्थन करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया था। कनेरिया ने कहा था कि शोएब ने उनके बारे में जो कहा वो सब सच है।
पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेलने वाले दूसरे हिंदू क्रिकेटर थे दानिश कनेरिया, ऐसा रहा करियर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दानिश कनेरिया पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले दूसरे हिंदू खिलाड़ी थे। कनेरिया से पहले अनिल दलपत पहले हिंदू थे, जिन्होंने पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेला था। 2000 में पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले कनेरिया के नाम 61 टेस्ट में 261 विकेट हैं। कनेरिया ने पाकिस्तान को कई टेस्ट अकेले दम पर जिताए थे। वहीं 19 वनडे मैचों में कनेरिया के नाम 15 विकेट भी हैं।