Page Loader
मेदवेदेव का नडाल, जोकोविच और फेडरर के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानें आंकड़े
मेदवेदेव ने जीता US ओपन 2021

मेदवेदेव का नडाल, जोकोविच और फेडरर के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानें आंकड़े

Sep 15, 2021
03:13 pm

क्या है खबर?

रूस के डेनियल मेदवेदेव ने रविवार को दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को हराकर US ओपन 2021 का खिताब अपने नाम किया। उन्होंने अपना पहला ग्रैंड स्लैम जीता है। यह मेदवेदेव का सिर्फ दूसरा US ओपन फाइनल था। इससे पहले 2019 में वह उपविजेता रहे थे। उन्होंने इस साल ग्रैंड स्लैम में जोकोविच के विजय रथ को भी रोक दिया। आइए मेदवेदेव की बिग थ्री के खिलाफ प्रदर्शन की तुलना करते हैं।

मेदवेदेव बनाम जोकोविच

जोकोविच ने जीते हैं ज्यादा मैच

मेदवेदेव नौ बार दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच से भिड़ चुके हैं। सर्बियाई खिलाड़ी जोकोविच हेड-टू-हेड मुकाबलों में 5-4 से आगे है। उन्होंने 2017 से 2019 तक उनके बीच पहले तीन मैच जीते। मेदवेदेव ने 2019 में मोंटे कार्लो के क्वार्टर फाइनल में जोकोविच के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज की थी। विशेष रूप से मेदवेदेव ने जोकोविच के खिलाफ पिछले तीन मुकाबलों में से दो में जीत हासिल की है।

जानकारी

जोकोविच के खिलाफ फाइनल जीतकर मेदवेदेव ने हासिल की उपलब्धि

रोजर फेडरर के बाद US ओपन के फाइनल में जोकोविच के खिलाफ सीधे सेटों में जीत हासिल करने वाले मेदवेदेव दूसरे खिलाड़ी बन गए। मेदवेदेव विश्व के नंबर एक खिलाड़ी के खिलाफ ग्रैंड स्लैम के फाइनल में जीतने वाले पांचवें खिलाड़ी भी बने।

मेदवेदेव बनाम नडाल

नडाल ने बनाई हुई है बढ़त

मेदवेदेव कुल चार बार स्पेनिश दिग्गज राफेल नडाल से भिड़ चुके हैं। नडाल ने तीन मैच जीते हैं जबकि मेदवेदेव को सिर्फ एक में जीत मिली है। नडाल ने 2019 में मेदवेदेव के खिलाफ तीनों मैच जीते (एटीपी फाइनल, US ओपन और एटीपी मास्टर्स 1000 कनाडा) हैं। मेदवेदेव ने 2020 एटीपी फाइनल के सेमीफाइनल मुकाबले में नडाल के खिलाफ अपनी पहली जीत हासिल की थी।

मेदवेदेव बनाम फेडरर

फेडरर के खिलाफ नहीं जीत सके हैं मेदवेदेव

मेदवेदेव और फेडरर के बीच अब तक तीन मैच खेले गए हैं और तीनों में फेडरर ने जीत दर्ज की है। फेडरर ने पहले शंघाई (एटीपी मास्टर्स 1000) में मेदवेदेव को 6-4, 4-6, 6-4 से हराया था। उसके बाद उन्होंने बासेल में मेदवेदेव पर सीधे सेटों में जीत दर्ज की। हाल ही में फेडरर ने मियामी में एटीपी मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट में मेदवेदेव को हराया था।

उपलब्धि

मेदवेदेव की उपलब्धि

2021 में मेदवेदेव ने अपने करियर की बेस्ट दूसरे नंबर की रैंकिंग हासिल की। वह 2005 के बाद जोकोविच, नडाल, फेडरर या मरे के अलावा शीर्ष-दो में पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी बने। मेदवेदेव ने 2020 एटीपी फाइनल में शीर्ष क्रम के जोकोविच, नंबर दो नडाल और नंबर तीन डोमिनिक थिएम को हराया। वह 2007 के बाद से एटीपी टूर पर शीर्ष तीन खिलाड़ियों को हराने वाले पहले खिलाड़ी बने।

आंकड़े

मेदवेदेव का सीजन में जीत-हार का रिकॉर्ड 47-10 का है

मेदवेदेव का मौजूदा सत्र में जीत-हार का रिकॉर्ड 47-10 है। उन्होंने कुल चार खिताब जीते हैं। US ओपन जीतने से ठीक पहले उन्होंने टोरंटो में अपने करियर का चौथा मास्टर्स 1000 खिताब जीता था। विंबलडन के समापन के बाद से मेदवेदेव ने 18-2 का मैच रिकॉर्ड दर्ज किया है। मेदवेदेव ने अपने US ओपन खिताब के सफर में सिर्फ एक सेट गंवाया।