टेस्ट क्रिकेट: डेन पेड्ट ने टेस्ट क्रिकेट में दूसरी बार झटके 5 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में प्रोटियाज टीम के स्पिन गेंदबाज डेन पेड्ट ने कमाल की गेंदबाजी की है। उन्होंने दूसरी बार अपने टेस्ट करियर में 5 विकेट हॉल लिया है। उनकी घातक गेंदबाजी के ही कारण कीवी टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 211 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। उनके सामने कोई भी बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाया। ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
ऐसी रही पेड्ट की गेंदबाजी
पेड्ट ने पहली पारी में 32.3 ओवर गेंदबाजी की और 5 मेडन ओवर के साथ 89 रन खर्च करते हुए 5 विकेट झटके। उन्होंने टॉम लैथम (40), केन विलियमसन (43), विल यंग (36), ग्लेन फिलिप्स (4) और निल वेगनर (33) को अपना शिकार बनाया। उनके अलावा डेन पैटर्सन ने भी दक्षिण अफ्रीका के लिए अच्छी गेंदबाजी की और 17 ओवर में 6 मेडन ओवर के साथ 39 रन देकर 3 विकेट झटके।
कैसा रहा है पेड्स का टेस्ट करियर?
पेड्स ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2014 में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 10 टेस्ट खेले हैं और इसकी 16 पारियों में 40.77 की औसत के साथ 31 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 2 बार 5 विकेट हॉल लिया है। इस मुकाबले से पहले उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 विकेट हॉल लिया था और 5/153 के आंकड़े दर्ज किए थे।
पेड्स के प्रथम श्रेणी करियर पर एक नजर
पेड्स का प्रथम श्रेणी करियर कमाल का रहा है। उन्होंने 119 मुकाबले खेले हैं और इसकी 212 पारियों में 31.53 की औसत के साथ 435 विकेट झटके हैं। उन्होंने 20 बार 4 विकेट हॉल और 24 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर 4 बार 10 विकेट भी झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 130 रन देकर 8 विकेट रहा है। घरेलू क्रिकेट में इस खिलाड़ी का अनुभव कमाल का है।
पेड्स के लिस्ट-A करियर पर एक नजर
पेड्स ने लिस्ट-A क्रिकेट में 77 मुकाबले खेले हैं। इसकी 72 पारियों में उन्होंने 36.12 की औसत से 73 विकेट झटके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/9 का रहा है। उन्होंने लिस्ट-A करियर में 2 बार 4 विकेट हॉल लिए हैं। टी-20 क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 43 मैच खेले हैं। इसकी 42 पारियों में उन्होंने 36.36 की औसत से 25 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/24 का रहा है।