लंका प्रीमियर लीग में खेलते दिखेंगे डेल स्टेन और ब्रैंडन टेलर
26 नवंबर से शुरु हो रही लंका प्रीमियर लीग (LPL) की तैयारियां काफी तेजी के साथ चल रही हैं। लीग के ड्रॉफ्ट में कई बड़े खिलाड़ियों को खरीदा गया था, लेकिन लीग शुरु होने से पहले खिलाड़ियों का लीग के साथ जुड़ना लगातार जारी है। लीग से जुड़ने वाले ताजा खिलाड़ियों में दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन का नाम भी शामिल हो गया है। स्टेन कैंडी टस्कर्स टीम के लिए खेलते दिखेंगे।
कैंडी टस्कर्स के लिए खेलेंगे स्टेन और टेलर
LPL के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से स्टेन के कैंडी टस्कर्स फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ने की खबर घोषित की गई है। कैंडी टस्कर्स फ्रेंचाइजी ने भी स्टेन को साइन करने की खबर अपने फैंस के साथ साझा की है। इसके अलावा फ्रेंचाइजी ने यह भी बताया कि जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान ब्रेंडन टेलर भी उनके लिए खेलते दिखेंगे। टेलर हाल ही में जिम्बाब्वे के लिए पाकिस्तान के खिलाफ खेलते दिखे थे।
गेल ने वापस लिया है अपना नाम
टस्कर्स ने क्रिस गेल को साइन किया था, लेकिन गेल ने निजी कारणों से लीग से खुद को दूर कर लिया है। इसके अलावा इंग्लिश खिलाड़ी लियाम प्लंकेट भी सीजन के लिए मौजूद नहीं होंगे। फ्रेंचाइजी ने प्लंकेट की जगह पाकिस्तानी तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर को साइन किया है। हालांकि, तनवीर हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और दो हफ्ते से पहले मैदान पर नहीं लौट सकेंगे।
टस्कर्स के लिए खेलते दिखेंगे दो स्टार भारतीय खिलाड़ी
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान कमेंट्री करते समय ही इरफान पठान को टस्कर्स ने अपने साथ जोड़ लिया था। IPL की समाप्ति के तुरंत बाद इरफान श्रीलंका पहुंच गए हैं और क्वारंटाइन में समय बिता रहे हैं। बीते 17 नवंबर को फ्रेंचाइजी ने ट्विटर पर जानकारी दी थी कि 2011 क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे मुनफ पटेल भी उनके लिए खेलते दिखेंगे।
26 नवंबर से 16 दिसंबर तक होगा लीग का आयोजन
LPL की शुरुआत 26 नवंबर को होगी और इसका फाइनल 16 दिसंबर को खेला जाना है। टूर्नामेंट में कुल पांच टीमें हिस्सा लेंगी जिनके बीच कुल 23 मुकाबले खेले जाने हैं। सोनी पिक्चर्स नेटवर्स और स्काई ने इसके प्रसारण अधिकार खरीदे हैं। भारत और बांग्लादेश के दर्शक सोनी सिक्स तथा सोनीलिव ऐप पर मैच देख सकेंगे। लीग में शाहिद अफरीदी, शोएब मलिक, एंजेलो मैथ्यूज और इरफान पठान जैसे सुपरस्टार्स खेलते दिखेंगे