दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज डेल स्टेन जल्द ही इस टी-20 लीग में खेलते आएंगे नजर
30 अगस्त से शुरु होने वाली यूरो टी-20 स्लैम टूर्नामेंट से एक और दिग्गज खिलाड़ी जुड़ गया है। विश्व कप 2019 से चोट के कारण बाहर होने वाले दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज अब यूरो टी-20 स्लैम में खेलते नजर आएंगे। स्टेन ने इस साल IPL में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए दो मुकाबले खेले थे, लेकिन चोट के कारण उन्हें स्वदेश लौटना पड़ा था। विश्व कप में बिना कोई मैच खेले उन्हें बाहर होना पड़ा था।
तीन देशों से होंगी छह फ्रेंचाइजियां
इस टूर्नामेंट के लिए आयरलैंड, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड से 2-2 फ्रेंचाइजियां होंगी। तीनों ही देश मिलकर टूर्नामेंट का आयोजन करेंगे। टूर्नामेंट के आयोजन की घोषणा होने के कुछ ही दिनों बाद छह खिलाड़ियों का नाम मार्की प्लेयर के रूप में घोषित किया गया था। इन खिलाड़ियों पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी और वर्तमान समय के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम शामिल हैं। इसके अलावा क्रिस लिन, ब्रैंडन मैकुलम, ल्यूक रोंची और शेन वाटसन का नाम भी शामिल था।
ताहिर और डुमिनी जैसे बड़े नाम भी इस टूर्नामेंट में खेलेंगे
मार्की खिलाड़ियों की लिस्ट अपडेट होगी या नहीं इस बारे में अब तक तो कुछ पता नहीं चला है, लेकिन टूर्नामेंट के लिए कई बड़े खिलाड़ियों को साइन कर लिया गया है। स्टेन के अलावा दक्षिण अफ्रीका के स्टार लेग स्पिनर इमरान ताहिर और ऑलराउंडर जेपी डुमिनी इस लीग में खेलने वाले अन्य बड़े खिलाड़ी होंगे। अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी राशिद खान भी इस लीग का हिस्सा होंगे।
IPL में लगी थी स्टेन को चोट
नवंबर 2016 में अपनी जगह से खिसक जाने वाला दायां कंधा स्टेन को लंबे समय से परेशान कर रहा है। इसके बाद से ही स्टेन पूरी तरह फिटनेस हासिल करने में असफल रहे हैं। चोट के कारण वह लगातार टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं। स्टेन को हालिया चोट 2019 IPL में लगी थी जब वह रॉ़यल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल रहे थे और इसी कारण उन्हें जल्दी वापस भेज दिया गया था।
विश्व कप में बिना कोई मुकाबला खेल बाहर हो गए थे स्टेन
स्टेन को IPL में चोट लगने के बाद स्वदेश बुला लिया गया था और उम्मीद की जा रही थी कि वह विश्व कप में खेलेंगे। दक्षिण अफ्रीका के पहले मुकाबले में नहीं खेल पाने वाले स्टेन टीम के दूसरे मुकाबले से पहले ही विश्व कप से बाहर हो गए थे। टीम मैनेजमेंट ने बताया था कि स्टेन की चोट पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाई थी और उन्हें स्वेदश भेज दिया गया था।