
दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज़्यादा टी-20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले गेंदबाज बने स्टेन
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2020 खेलने का लक्ष्य लेकर चल रहे दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने नेशनल टीम में वापसी कर ली है।
इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में स्टेन ने एक विकेट हासिल किया और दक्षिण अफ्रीका के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।
एक नजर डालते हैं स्टेन के कुछ अन्य रिकॉर्ड्स और इस पहले टी-20 मुकाबले पर।
रिकॉर्ड
ताहिर को पछाड़कर स्टेन ने अपने नाम किया रिकॉर्ड
दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड पूर्व लेग स्पिनर इमरान ताहिर के नाम था।
ताहिर ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 35 टी-20 मैचों में 61 विकेट चटकाए हैं।
स्टेन ने अपने देश के लिए खेलते हुए 45 मैचों में 62 विकेट लिए हैं और वह दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज़्यादा टी-20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
आपको बता दें कि स्टेन ज़्यादातर समय चोट के कारण टीम से बाहर रहे हैं।
टेस्ट विकेट
दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज़्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं स्टेन
स्टेन दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज़्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए 93 टेस्ट में 439 विकेट लिए हैं।
दूसरे नंबर पर पूर्व महान गेंदबाज शॉन पोलक हैं जिन्होंने 108 टेस्ट में 421 विकेट अपने नाम किए हैं।
केवल यही दो गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका के लिए 400 से ज़्यादा टेस्ट विकेट ले सके हैं।
वर्तमान समय के गेंदबाजों में कगीसो रबाडा (197) सबसे ज़्यादा विकेट ले चुके हैं।
टी-20 विश्व कप
टी-20 विश्व कप में अपना अनुभव प्रयोग में लाना चाहते हैं स्टेन
लगभग एक साल बाद टी-20 टीम में वापसी करने वाले स्टेन का कहना है कि अपने 15 सालों के अनुभव को टीम के काम लाना चाहते हैं।
36 वर्षीय स्टेन का लक्ष्य इस साल होने वाले टी-20 विश्व कप में खेलना है और इसी कारण उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज़ के लिए टीम में जगह मिली है।
दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स की भी टीम में वापसी कराने की कोशिश की जा रही है।
पहला टी-20
एन्गीदी की बदौलत 1 रन से जीता दक्षिण अफ्रीका
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 में दक्षिण अफ्रीका ने 177/8 का स्कोर खड़ा किया था।
टेंबा बवुमा ने अफ्रीका के लिए 27 गेंदों में सबसे ज़्यादा 43 रनों की पारी खेली।
जवाब में इंग्लैंड ने एक समय तीन विकेट के नुकसान पर 132 रन बना लिए थेे। हालांकि, अंत में 44 रनों पर आठ विकेट गंवाने के कारण इंग्लैंड को एक रन से मुकाबला गंवाना पड़ा।
एन्गीदी ने तीन विकेट लिए और 'मैन ऑफ द मैच' रहे।