दक्षिण अफ्रीका ने नहीं दिया था मौका, अब इस टीम के साथ खेलेंगे डेल स्टेन
दक्षिण अफ्रीका के महान तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन अब ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टी-20 लीग बिग बैश लीग (BBL) में खेलते नज़र आएंगे। गौरतलब है कि टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके स्टेन को भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए भी टीम में नहीं चुना गया था। हालांकि, स्टेन ने सीमित ओवरों की क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है। अब खबर आई है कि वह BBL 2019-20 में मेल्बर्न स्टार्स के लिए खेलते दिखेंगे। आइये विस्तार से जानें पूरी खबर।
इस साल बिग बैश लीग से जुड़ने वाले तीसरे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी हैं स्टेन
बता दें कि डेल स्टेन ने मंगलवार को बिग बैश लीग के आगामी सत्र के लिये मेलबर्न स्टार्स से करार किया। हालांकि, इस साल बिग बैश में हिस्सा लेने वाले स्टेन पहले अफ्रीकी खिलाड़ी नहीं हैं बल्कि उनसे पहले क्रिकेट जगत में 'मिस्टर 360 डिग्री' के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स और स्टार ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस भी इस लीग में हिस्सा ले चुके हैं। डिविलियर्स जहां ब्रिस्बेन हीट के लिए खेलते दिखेंगे, वहीं क्रिस मॉरिस सिडनी थंडर के लिए खेलेंगे।
BBL 2019 में सिर्फ छह मैच ही खेलेंगे डेल स्टेन
गौरतलब है कि डेल स्टेन आस्ट्रेलियाई टी-20 लीग के अपने डेब्यू सीज़न में सिर्फ छह मैच ही खेलेंगे। स्पोर्ट्स वेबसाइट ESPNcricinfo से स्टेन ने कहा, "यह एक ऐसी चीज़ है जो मैं कुछ समय पहले से ही करना चाहता था। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलते हुए मैं ऐसा नहीं कर पा रहा था। लेकिन टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से अब मेरे पास कुछ समय निकल आया है।"
BBL में ज्यादा मैच खेलना चाहते हैं डेल स्टेन
रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने स्टेन को छह मैच खेलने की ही इजाज़त दी है। हालांकि, स्टेन ने ESPNcricinfo से कहा है कि अगर वह फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज़ के लिए नहीं चुने जाते हैं, तो उनके पास BBL में अधिक मैच खेलने का भी विकल्प है। बता दें कि स्टेन IPL के पिछले सीज़न में RCB के लिए खेले थे। वहीं आगामी सीज़न में भी वह RCB के लिए ही खेल सकते हैं।
टी-20 में 200 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं डेल स्टेन
दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा (439) विकेट लेने वाले महान तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन के नाम क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 201 मैचों में 231 विकेट हैं। वहीं टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में स्टेन के नाम सिर्फ 44 मैचों में 17.50 की शानदार औसत से 61 विकेट हैं। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका के लिए वनडे क्रिकेट के 125 मैचों में स्टेन के नाम 196 विकेट हैं।
इसी साल दिसंबर से होगा BBL के अगले सीज़न का आगाज़
बता दें कि BBL के अगले सीज़न का आगाज़ इसी साल 17 दिसंबर से होगा। वहीं इसका फाइनल मुकाबला 8 फरवरी, 2020 को खेला जाएगा। इस सीज़न में भी कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी, जो खिताब जीतने के लिए आपस में जंग लड़ेंगी।