डेल स्टेन ने विराट कोहली से मांगी माफी, जानें क्या है मामला
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम अगले महीने भारत दौरे पर आ रही है। जहां अफ्रीका भारत से तीन मैचों की टी-20 सीरीज और तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने भारत दौरे के लिए टी-20 और टेस्ट टीम का ऐलान भी कर दिया। टेस्ट से संन्यास ले चुके तेज गेंदबाज डेल स्टेन को टी-20 टीम में जगह नहीं मिली, जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर विराट कोहली से माफी मांगी। आइये जानते हैं कि क्या है पूरी खबर।
डेल स्टेन ने विराट कोहली से मांगी माफी
जानिए क्या है पूरा मामला
टी-20 सीरीज के लिए टीम में न चुने जाने पर डेल स्टेन ने दक्षिण अफ्रीका के चयनकर्ताओं पर तंज कसते हुए कहा, "मैंने खुद को उपलब्ध बताया था, लेकिन चयनकर्ताओं ने मेरा नंबर खो दिया।" साथ ही आगे स्टेन ने ट्वीटर पर एक यूजर को जवाब देते हुए कहा, "विराट कोहली और करोड़ो लोगों से माफी मांगता हूं कि उन्हें बड़ी टीम नहीं माना गया।" बता दें कि यह सब ट्वीटर पर यूजर को जवाब देते हुए स्टेन ने कहा।
इस तरह डेल स्टेन ने दिया जवाब
विराट कोहली के अच्छे दोस्त हैं डेल स्टेन
बता दें कि विराट कोहली और डेल स्टेन के बीच के अच्छी दोस्ती है। कोहली और स्टेन दोनों ही IPL फ्रेंचाइजी रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर के लिए साथ खेलते हैं। विराट कोहली ने डेल स्टेन को टेस्ट क्रिकेट से अलविदा लेने के लिए बधाई भी दी थी। हालांकि, स्टेन अब यूरो टी-20 स्लैम में खेलते नज़र आएंगे। लेकिन भारतीय फैंस को उम्मीद थी कि स्टेन भारत आकर टी-20 सीरीज खेलेंगे। लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा।
भारतीय दौरे पर दक्षिण अफ्रीका की टी-20 टीम
बता दें कि भारतीय दौरे पर टी-20 सीरीज के लिए क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने विकेटकीपर बल्लेबाड क्विंटन डिकॉक को कप्तानी सौंपी है। वहीं टेस्ट सीरीज में चयनकर्ताओं ने फाफ डु प्लेसिस टीम का नेतृत्व करेंगे। टी-20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका टीम- क्विंटन डिकॉक (कप्तान), रासी वान डर डुसेन, तेंबा बावुमा, जूनियर डाला, ब्योर्न फोर्चुन, ब्यूरन हेंडरिक्स, रीजा हेंडरिक्स, डेविड मिलर, एनरिच नोर्जे, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कगीसो रबाडा, तबरेज शम्सी, जे जे स्मट्स।
भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका टीम
साउथ अफ्रीका टेस्ट टीम- फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), तेंबा बावुमा, टी डि ब्रून, क्विंटन डिकॉक, डीन एल्गर, जुबैर हमजा, केशव महाराज, एडेन मार्करम, सेनुरन मुथुस्वामी, लुंगी नगिदि, एनरिच नोर्जे, वेर्नोन फिलैंडर, डेन पीट, कगीसो रबाडा और रूडी सेकंड।
साउथ अफ्रीका का भारत दौरा
पहला टी-20- 15 सिंतबर (धर्मशाला) दूसरा टी-20- 18 सितंबर (मोहाली) तीसरा टी-20- 22 सितंबर (बैंगलुरु) पहला टेस्ट- 2-6 अक्टूबर (विशाखापट्टनम) दूसरा टेस्ट- 10-14 अक्टूबर (रांची) तीसरा टेस्ट- 19-23 अक्टूबर (पुणे)