प्रो कबड्डी लीग 2018: दबंग दिल्ली ने करीबी मुकाबले में बंगाल वारियर्स को दी मात
रविवार की रात खेले गए प्रो कबड्डी लीग 2018 के इंटर जोन वाइल्ड कार्ड मुकाबले में दबंग दिल्ली ने बंगाल वारियर्स को 37-31 के अंतर से हरा दिया। पहले हाफ की समाप्ति तक दिल्ली ने छह अंकों की बढ़त ले ली थी और उनके जीतने का अंतर भी यही रहा। मेराज शेख ने दिल्ली के लिए सुपर टेन लगाते हुए कुल 13 अंक हासिल किए तो वहीं मनिंदर सिंह ने बंगाल को नौ अंक दिलाए।
पहला हाफ रहा करीबी
बंगाल वारियर्स बनाम दबंग दिल्ली मुकाबले का पहला हाफ रोमांचक रहा। मनिंदर सिंह ने सुपर रेड लगाते हुए बंगाल को तूफानी शुरूआत दिलाई लेकिन उनकी टीम उस शुरूआत का फायदा नहीं ले सकी। नवीन कुमार ने भी दिल्ली का खाता दो रेड अंकों के साथ खोला और फिर चंद्रन रंजीत ने भी कुछ शानदार रेड लगाई। 16वें मिनट में दिल्ली ने बंगाल को ऑल आउट करके छह अंकों की बढ़त ले ली, जो पहले हाफ की समाप्ति तक कायम रही।
मेराज शेख ने किया कमाल
दिल्ली के स्टार खिलाड़ी मेराज शेख ने बीती रात बंगाल के खिलाफ अदभुत प्रदर्शन किया। मेराज ने कुल 19 रेड करते हुए 10 टच और तीन बोनस प्वाइंट हासिल किए। बंगाल को पहली बार ऑल आउट भी मेराज ने ही किया था जिसके बाद उनकी टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई। मेराज का यह इस सीजन का दूसरा सुपर टेन था। मेराज ने इस सीजन 17 मैचों में कुल 97 प्वाइंट हासिल किए हैं।
बंगाल के खिलाड़ियों की मेहनत गई बेकार
बंगाल के खिलाड़ियों ने भी मैच जीतने के लिए अपना पूरा जोर लगा दिया लेकिन उन्हें हार झेलनी पड़ी। स्टार रेडर मनिंदर सिंह ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल नौ अंक हासिल किए। पिछले मुकाबले में सुपर टेन लगाने वाले जैंग कुन ली ने भी चार अंक बटोरे। डिफेंस में रण सिंह ने तीन और सुरजीत सिंह ने दो टैकल अंक बटोरे लेकिन फिर भी टीम को हार से नहीं बचा सके।
बंगाल का जोन B टॉप करने का सपना लगभग टूटा
जोन B में दूसरे स्थान पर काबिज बंगाल के पास अंक तालिका में पहला स्थान हासिल करने का सुनहरा मौका था। पहले स्थान पर काबिज बेंगलुरु बुल्स के पास 20 मैचों में 72 अंक हैं और उन्हें अभी दो मुकाबले खेलने हैं। बंगाल के पास दिल्ली के खिलाफ मुकाबला शुरू होने से पहले 18 मैचों में 58 अंक थे। यदि बंगाल ने दिल्ली को हरा दिया होता तो उनके पास जोन B में पहले स्थान पर पहुंचने का मौका रहता।
इस खबर को शेयर करें