Page Loader
प्रो कबड्डी लीग 2018: दिल्ली और जयपुर के बीच खेला गया रोमांचक मुकाबला हुआ टाई

प्रो कबड्डी लीग 2018: दिल्ली और जयपुर के बीच खेला गया रोमांचक मुकाबला हुआ टाई

लेखन Neeraj Pandey
Dec 21, 2018
10:50 am

क्या है खबर?

गुरूवार की रात खेले गए प्रो कबड्डी लीग 2018 के जोन A के मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स और दबंग दिल्ली ने 37-37 के स्कोर से टाई खेला। पहले हाफ की समाप्ति तक दिल्ली एक अंक से आगे थी। जयपुर के लिए सेल्वामनी ने सुपर टेन लगाते हुए कुल 11 अंक हासिल किए तो वहीं चंद्रन रंजीत ने भी दिल्ली के लिए सुपर टेन लगाया। दीपक हुड्डा ने भी जयपुर के लिए आठ अंक हासिल किए।

चंद्रन

चंद्रन रंजीत का बढ़िया प्रदर्शन

दबंग दिल्ली के लिए चंद्रन रंजीत ने लगातार बढ़िया प्रदर्शन किया है। बीती रात जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ भी उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा। सीजन का तीसरा सुपर टेन लगाते हुए रंजीत ने कुल 11 अंक हासिल किए। कुल 15 रेड करते हुए उन्होंने नौ टच और दो बोनस प्वाइंट हासिल किए। मैच में रेड करते समय चंद्रन केवल दो ही बार आउट हुए थे। इस सीजन उनके नाम 21 मैचों में 139 अंक दर्ज हैं।

सेल्वामनी

स्थापन्न खिलाड़ी ने कराई जयपुर की वापसी

जयपुर के लिए दीपक हुड्डा और अजिंक्या पवार तो अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन उनके डिफेंस से लगातार गलतियां हो रही थीं। स्थापन्न खिलाड़ी के तौर पर मैच पर आने वाले सेल्वामनी ने आते ही अपना असर दिखाना शुरु कर दिया। सेल्वामनी ने 8 रेड में 10 अंक और एक टैकल अंक भी हासिल किया। रेड करते समय सेल्वा एक भी बार आउट नहीं हुए। उन्होंन छह टच और चार बोनस अंक हासिल किए।

जयपुर बनाम दिल्ली

रोमांच से भरपूर रहा पूरा मैच

पहले हाफ के 12वें मिनट में आल आउट होने के बावजूद जयपुर ने दिल्ली को हाफ टाइम तक केवल एक अंक की बढ़त लेने दी थी। दूसरे हाफ में एक बार फिर मुकाबला कांटे का हुआ। चंद्रन रंजीत ने दिल्ली के लिए तो सेल्वामनी ने जयपुर के लिए सुपर लेड लगाए। मैच समाप्त होने से एक मिनट पहले ही जयपुर ने दिल्ली को आल आउट कर दिया और मैच टाई हो गया।

अंक तालिका

मुकाबला टाई होने का दिल्ली पर नहीं पड़ा असर

जयपुर के खिलाफ करीबी मुकाबले के टाई हो जाने का दिल्ली पर ज़्यादा असर नहीं पड़ा है। दिल्ली 21 मैचों में 63 अंकों के साथ जोन A में तीसरे नंबर पर है और प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। दूसरी ओर जयपुर 21 मैचों में 43 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। गुजरात फॉर्च्यून जॉयंट्स 21 मैचों में 88 अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुंच चुकी है।