दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले वर्तमान भारतीय गेंदबाज
टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजों और बल्लेबाजों के बीच अच्छी प्रतियोगिता देखने को मिलती है जिसमें दोनों के पास बराबर मौके रहते हैं। किसी भी गेंदबाज का एक अच्छा स्पेल टेस्ट मैच की दशा और दिशा दोनों बदल सकता है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत 2 अक्टूबर से पहला टेस्ट मैच खेलने की तैयारी कर रहा है और उससे पहले हम नजर डाल रहे हैं उन 4 वर्तमान भारतीय गेंदबाजों पर जिन्होंने अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज़्यादा विकेट लिए हैं।
जहीर को पीछे छोड़ सकते हैं अश्विन
भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के लिए भले ही चीजें फिलहाल ठीक नहीं चल रही हैं, लेकिन अफ्रीका के खिलाफ उनके आंकड़े काफी शानदार हैं। अफ्रीका के खिलाफ अश्विन ने सात मैच की 13 पारियों में 38 विकेट झटके हैं। इस दौरान अश्विन ने एक पारी में चार बार पांच या उससे ज़्यादा जबकि एक बार मैच में 10 विकेट झटके हैं। तीन विकेट हासिल करते ही अश्विन पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान (40) को पीछे छोड़ देंगे।
फिलहाल अफ्रीका के खिलाफ सबसे बेहतरीन औसत रखने वाला गेंदबाज
2015 में भारतीय दौरे पर आई अफ्रीकी टीम को जडेजा ने काफी परेशान किया था। टेस्ट टीम में वापसी कर रहे जडेजा ने मात्र चार मैचों में 23 विकेट झटकते हुए अफ्रीका को झकझोर दिया था। जडेजा के नाम अफ्रीका के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों में 29 विकेट दर्ज हैं और उन्होंने तीन बार पारी में पांच या उससे ज़्यादा विकेट लिए हैं। फिलहाल 13.89 के साथ जडेजा अफ्रीका के खिलाफ सबसे अच्छी औसत रखने वाले भारतीय गेंदबाज हैं।
ईशांत पर होंगी सबकी निगाहें
तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने पिछले कुछ समय से खुद को टेस्ट गेंदबाज के रूप में स्थापित कर लिया है। ईशांत के नाम अफ्रीका के खिलाफ 13 मैचों में 29 विकेट दर्ज हैं, लेकिन उनका औसत काफी खराब रहा है। अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले ईशांत चौथे भारतीय तेज गेंदबाज हैं। इस सीरीज में 12 विकेट लेकर वह जहीर खान और एस श्रीसंत को पीछे छोड़कर दूसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन सकते हैं।
शमी ने भी किया है अच्छा प्रदर्शन
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने लगातार अपने प्रदर्शन में निरंतरता दिखाई है। शमी ने अफ्रीका के खिलाफ मात्र पांच मैचों में ही 21 विकेट हासिल किए हैं और उनका औसत 25 से नीचे का है। इस दौरान शमी एक बार पारी में पांच या उससे ज़्यादा विकेट ले चुके हैं। इस सीरीज में भी शमी के प्रदर्शन पर सभी की निगाहें होंगी।