IPL 2021: कोरोना मामलों के बाद राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच मिस कर सकती है CSK
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कैंप से बीते सोमवार को तीन कोरोना संक्रमित पाए गए थे। पॉजिटिव मिले तीन लोगों में गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी भी शामिल हैं। उनके अलावा CEO काशी विश्वनाथन और बस साफ करने वाले को पॉजिटिव पाया गया है। बुधवार को CSK का मैच राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ होना है, लेकिन अब इसके स्थगित होने के आसार दिख रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार टीम RR के खिलाफ मुकाबला नहीं खेलना चाहती है।
राजस्थान के खिलाफ नहीं खेल सकते मुकाबला- CSK ऑफिशियल
CSK के एक ऑफिशियल ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि कोच के अंदर किसी प्रकार के लक्षण नहीं हैं। उन्होंने आगे कहा, "BCCI के कोविड प्रोटोकॉल के हिसाब से पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों को छह दिन के क्वारंटाइन में जाना होगा। हम राजस्थान के खिलाफ अपना अगला मैच नहीं खेल सकते हैं। BCCI को पता है कि क्लियर होने के लिए कितने टेस्ट से गुजरना होगा।"
MI के खिलाड़ी भी संदेह के घेरे में हैं
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले के दौरान बालाजी ने खिलाड़ियों के साथ मीटिंग की थी और मैच समाप्त होने के बाद वह मुंबई के खिलाड़ियों से हाथ मिलाते भी देखे गए थे। ऐसे में अब मुंबई के खिलाड़ियों पर भी संक्रमित होने का खतरा मंडरा रहा है। मुंबई की टीम फिलहाल दिल्ली में मौजूद है और आज उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मुकाबला भी खेलना है।
बढ़ाए जा रहे हैं टीमों पर प्रतिबंध
आपस में संपर्क को कम करने के लिए BCCI ने खिलाड़ियों पर कड़े प्रतिबंध लगाने शुरु कर दिए हैं। टीमों को एक्टिविटी रूम का इस्तेमाल करने से रोक दिया गया है। इसके अलावा खिलाड़ियों को केवल रूम सर्विस से ऑर्डर करने के निर्देश दिए गए हैं। एक BCCI ऑफिशियल के मुताबिक, "अब मैदान बदलना कठिन होगा। टीमों को रोजाना आरटी-पीसीआर टेस्ट से गुजरना होगा। खिलाड़ियों को सुरक्षित रखते हुए हम समाधान निकालना चाहते हैं।"
यह है BCCI द्वारा बनाया गया कोविड प्रोटोकॉल
कोविड प्रोटोकॉल के हिसाब से पॉजिटिव मिले लोग 10 दिन का क्वारंटाइन और फिर दो निगेटिव टेस्ट के बाद बबल ज्वाइन कर सकते हैं। क्लोज कॉन्टैक्ट में आए लोगों को छह दिन का क्वारंटाइन करना होता है। छह दिन के क्वारंटाइन में पहले, तीसरे और पांचवें दिन टेस्ट किए जाते हैं और तीनों में निगेटिव आने के बाद ही खिलाड़ी को बबल में वापस लिया जाता है।
बीते सोमवार को रद्द हुआ था मुकाबला
कोरोना का संकट बीते सोमवार से ही शुरु हुआ है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के वरुण चक्रवर्ती और संदीप वारियर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसी कारण बीती रात रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ KKR के मुकाबले भी स्थगित कर दिया गया था। दोनों खिलाड़ी आइसोलेट हैं और KKR की टीम छह दिन के कड़े क्वारंटाइन में भेज दी गई है। सभी खिलाड़ियों को हर रोज टेस्ट से गुजरना होगा।