Page Loader
CSK बनाम SRH: तुषार देशपांडे ने IPL में किया अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन
तुषार देशपांडे ने चटकाए 4 विकेट (तस्वीर: एक्स/@Ipl)

CSK बनाम SRH: तुषार देशपांडे ने IPL में किया अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन

Apr 28, 2024
11:42 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 46वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के गेंदबाज तुषार देशपांडे ने रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए। यह उनके IPL करियर का पहला 4 विकेट हॉल और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा है। उनकी गेंदबाजी के कारण ही SRH की टीम को शुरुआती झटके लगे और वह आखिर में 134 रन पर ऑलआउट हो गई। आइए तुषार की गेंदबाजी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

गेंदबाजी

कैसी रही तुषार की गेंदबाजी?

तुषार ने 213 रन का लक्ष्य लेकर उतरी SRH को 21 रन पर पहले ट्रेविस हेड (13) और अगली ही गेंद पर अनमोलप्रीत सिंह (0) को आउट कर लगातार 2 झटके दिए। इसके साथ ही उनके विकेटों का खाता भी खुल गया। इसके बाद उन्होंने अभिषेक शर्मा (15) और पैट कमिंस (5) को पवेलियन की राह दिखा दी। तुषार ने अपने कोटे के 3 ओवर में कसी हुई गेंदबाजी करते हुए महज 27 रन खर्च कर ये सफलताएं अर्जित की।

करियर

कैसा रहा है तुषार का IPL करियर?

तुषार ने 2020 में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ अपने IPL करियर का आगाज किया था। वह अब तक 32 मैच खेल चुके हैं, जिसमें 31.31 की औसत और 9.79 की इकॉनमी से 35 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी इसी मैच में आया है। खास बात यह है कि इन 32 मैचों में से केवल 3 बार नही उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका मिला है, जिसमें वह 21 रन बनाने में सफल रहे हैं।