Page Loader
CSK बनाम SRH: जानें मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत अन्य जरुरी बातें

CSK बनाम SRH: जानें मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत अन्य जरुरी बातें

Apr 27, 2021
04:45 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 23वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमें आमने-सामने होंगी। एक तरफ धोनी की कप्तानी में CSK ने पांच में से चार मुकाबले जीतकर अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया है। दूसरी तरफ वॉर्नर की अगुवाई में SRH ने पांच में से चार मैच गंवाए हैं और तालिका में आठवें पायदान पर है। आइए जानते हैं इस मैच की ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और टीवी इंफो।

संभावित एकादश

एक बदलाव के साथ उतर सकती है हैदराबाद

SRH के मध्यक्रम की बल्लेबाजी अब तक उम्दा प्रदर्शन नहीं कर सकी है। हालांकि, केन विलियमसन की वापसी से मध्यक्रम को कुछ सहारा जरूर मिला है। अब तक पिछले तीन मैचों में विराट सिंह बल्ले से प्रभाव नहीं छोड़ सके हैं। ऐसे में उनकी जगह एक बार फिर मनीष पांडेय की वापसी हो सकती है। संभावित एकादश: वॉर्नर (कप्तान), बेयरस्टो (विकेटकीपर), विलियमसन, पांडेय, शंकर, अभिषेक, केदार, राशिद, सुचित, खलील और सिद्दार्थ।

संभावित एकादश

ऐसी हो सकती है चेन्नई की प्लेइंग इलेवन

अब तक रुतुराज गायकवाड़ ने अच्छा प्रदर्शन किया है और फाफ डुप्लेसी के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलवाई है। वहीं पिछले मैच में CSK के गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी की है। टीम RCB के खिलाफ पिछले मैच में जीतकर आई है, ऐसे में अगले मुकाबले में CSK बिना किसी बदलाव के उतर सकती है। संभावित एकादश: रुतुराज, डुप्लेसी, रैना, रायडू, धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), जडेजा, कर्रन, ब्रावो, शार्दुल, चाहर और ताहिर।

अपडेट

टीम अपडेट

CSK के तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडॉर्फ ने अपना क्वारंटाइन पूरा कर लिया है और वह कल को होने वाले मुकाबले में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। बेहरेनडॉर्फ ने आज से टीम के साथ ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है। बता दें उन्हें जोश हेजलवुड की जगह पर CSK ने अपने साथ शामिल किया था। वह 19 अप्रैल को IPL के मौजूदा सीजन में हिस्सा लेने के लिए भारत पहुचें थे।

Dream XI

हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो

विकेटकीपर: महेन्द्र सिंह धोनी और जॉनी बेयरस्टो। बल्लेबाज: रुतुराज गायकवाड़, मनीष पांडेय, केन विलियमसन और फाफ डुप्लेसी। ऑलराउंडर: रविंद्र जडेजा और सैम कर्रन। गेंदबाज: दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर और राशिद खान। CSK और SRH के बीच होने वाला यह मैच 28 अप्रैल (बुधवार) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से होगी। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।