CSK बनाम SRH: डेरिल मिचेल ने जड़ा IPL में अपना पहला अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 46वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी (52) खेली। यह उनके करियर का पहला ही अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने 29 गेंदों में पूरा किया। उनकी इस पारी की बदौलत ही CSK की टीम शुरुआती झटके से उबरकर 212/3 का बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही। आइए उनकी पारी और आंकडे़ जानते हैं।
कैसी रही मिचेल की पारी और साझेदारी?
CSK की शुरुआत बेहद खराब रही। 19 रन के स्कोर पर अजिंक्य रहाणे (9) पवेलियन लौट गए। उसके बाद बल्लेबाजी पर आए मिचेल ने कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (98) का अच्छा साथ दिया 107 रन की अहम साझेदारी कर टीम को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर किया। इस दौरान उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। मिचेल पारी में 32 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 52 रन बनाकर आउट हुए।
कैसा रहा है मिचेल का IPL करियर?
मिचेल ने 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ अपने IPL करियर का आगाज किया था। वह 10 मैच में 25.67 की औसत और 119.07 की स्ट्राइक रेट से 231 रन बना चुके हैं। यह लीग में उनका पहला ही अर्धशतक रहा है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी इसी मैच में आया है। वह इस लीग में अब तक 15 चौके और 6 छक्के जड़ चुके हैं। वह 3 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 1 विकेट भी ले चुके हैं।